जयपुर - देश के 20 राज्यों ने पिछले एक साल में सड़कों की रोशनी के लिये एलईडी बल्ब लगाकर अपने बिजली बिल में 500 करोड़ रूपये की बचत की है। एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने नवोन्मेष एवं उर्जा दक्षता पर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन (इंस्पायर2017) के उद्घाटन के अवसर पर संवाददाताओं को बताया कि 20 राज्यों ने लगभग 40 लाख एलईडी बल्ब लगाये जिससे इन राज्यों ने पिछले एक साल में 500 करोड रूपये की बचत की है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान ने पिछले तीन साल में सड़कों में एलईडी लगाकर 144 करोड़ रूपये बचाये। इंस्पायर 2017 सम्मेलन एक दिसम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में उत्तरी अमरीका, सिंगापुर, बांग्लादेश, पाकिस्तान, कोरिया, टर्की, नेपाल, थाईलैंड, इजिप्ट, सेनेगल, तिनूशिया और ब्रिटेन सहित 100 से अधिक अंतराष्ट्री प्रतिभागी शामिल होंगे।