चंडीगढ़: पंजाब कैबिनेट की मीटिंग के बाद पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बयान बताया कि किसानों की कर्ज माफी की पहली किश्त 7 जनवरी को मानसा में जारी होगी।
बठिंडा के थर्मल प्लांट को बंद करने पर अपनी सफाई देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बठिंडा में थर्मल प्लांट के कर्मचारियों को निकाला नहीं जा रहा है, बल्कि उन्हें दूसरे प्लांट में ट्रांसफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थर्मल प्लांट बंद होने से कोई भी अधिकारी बेरोजगार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने मैनिफैस्टो में वादा तो किया था कि बठिंडा गुरु नानक देव थर्मल प्लांट बंद नहीं होगा लेकिन इस पर हो रहे खर्च की वजह से इसे बंद करना पड़ा।
मनप्रीत बादल ने बताया कि गैर कानूनी कालोनियों को रैगुलर करने की कवायद शुरु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सब कमेटी गैर कानूनी कालोनियों को रैगुलर करने की रिपोर्ट एक महीने के अंदर देगी।