Follow us on
Friday, April 26, 2024
Sports

विश्व कप में चौथा शतक लगाकर रोहित ने की संगकारा की बराबरी

July 03, 2019 07:05 AM
Jagmarg News Bureau

बर्मिंघम (भाषा) - भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को यहां शतकीय पारी खेलकर आईसीसी विश्व कप के एक टूर्नामेंट में चार शतक लगाने के कुमार संगकारा के रिकार्ड की बराबरी की।  एक दिवसीय में 26वीं शतकीय पारी से रोहित मौजूदा विश्व कप में डेविड वार्नर (516) को पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गये। रोहित के नाम अब 544 रन है।

संगकारा ने 2015 के आईसीसी विश्व कप में चार शतक लगये थे।  बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने पारी की शुरूआत में उनका आसान कैच टपका दिया जिसका फायदा उठाते हुए इस भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दूसरा शतक लगाया। वह सचिन तेंदुलकर के बाद विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी है।

तेंदुलकर ने 1996 और 2003 विश्व कप में 500 रन के आंकड़े को पार किया था। विश्व कप में रोहित का यह पांचवां शतक है और वह तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गये जिनके नाम छह शतकीय पारियां है। रोहित के अलावा ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और संगकारा के नाम पांच-पांच शतक है।

भारतीय उपकप्तान ने 92 गेंद की पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाये। उन्होंने मोसादेक हुसैन पर पारी के अपने चौथे छक्के के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक छक्के के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा।

धोनी के नाम 228 छक्के हैं जबकि रोहित के छक्कों की संख्या 230 हो गयी। इस सूची में वह पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351), वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (326) और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (270) के बाद चौथे स्थान पर हैं।

 
Have something to say? Post your comment
More Sports News
विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की मेजबानी का दावा करेगा भारत : एआईसीएफ सचिव पटेल आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें फिर से रनों का अंबार लगाने पर मनिका को पछाड़कर भारत की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी श्रीजा खराब फॉर्म से जूझ रही टीमों के मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस आमने सामने महिला टीम के राष्ट्रीय शिविर में हॉकी इंडिया का भरोसा अनुभव पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया विराट कोहली पर इस आईपीएल में भारी दबाव, दूसरे बल्लेबाजों को मदद करनी चाहिये : स्मिथ आरसीबी और रॉयल्स को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हार्दिक को कप्तानी सौंपते समय स्पष्ट संवाद होना चाहिए था: शास्त्री बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों को 16 अप्रैल को अहमदाबाद आने का न्योता दिया