Follow us on
Wednesday, April 24, 2024
BREAKING NEWS
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक मई को हेलीमंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे: जरावतामनिका को पछाड़कर भारत की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी श्रीजारक्त में शर्करा की मात्रा में वृद्धि के बाद केजरीवाल को दिया गया इंसुलिन, आप ने कदम का स्वागत कियागुरुग्राम के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आगः फायर ब्रीगेट की 12 गाड़ियां मौके पर Breaking: हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल की हत्या, चेहरा पत्थर से बुरी तरह से कुचलाहरियाणा-पंजाब में मौसम बदलने की संभावनाः विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी कियाहिमाचल में कांग्रेस की वादाखि़लाफ़ी के प्रति आक्रोशः अनुराग ठाकुरशिरोमणि कमेटी ने धार्मिक परीक्षा का परिणाम किया घोषित, 1549 विद्यार्थियों को 29 लाख 88 हजार की छात्रवृत्ति राशि
Sports

दीपक ने निशानेबाजी में भारत के लिये 10वां कोटा जीता, मनु भाकर को भी स्वर्ण

November 06, 2019 06:48 AM

दोहा (भाषा) - दीपक कुमार ने 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में मंगलवार को अपने जन्मदिन पर पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिये तोक्यो ओलंपिक का दसवां कोटा भी हासिल किया जबकि मनु भाकर ने भी 14वीं एशियाई चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।

जकार्ता एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता दीपक ने टूर्नामेंट के पहले दिन फाइनल में 227.8 अंक बनाये और तीसरे स्थान पर रहे। इससे उन्होंने तोक्यो 2020 के लिये कोटा भी हासिल किया। बाद में 17 बरस की भाकर ने 244 . 3 का स्कोर करके अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता । वह मई में म्युनिख विश्व कप के जरिये पहले ही ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी है ।

चीन की कियान वांग और रेंशिन जियांग ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता । भारत की यशस्विनी सिंह देशवाल छठे और अन्नु राज सिंह 20वें स्थान पर रही । भारतीय तिकड़ी ने 1731 अंक जुटाकर कांस्य पदक जीता। कोरिया को टीम वर्ग में स्वर्ण और चीन को रजत पदक मिला ।

वहीं मंगलवार को 32वां जन्मदिन मना रहे दीपक ने लुसैल निशानेबाजी परिसर में तीसरे स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया था। उन्होंने 103.1 104.8 104.6 105.0 105.6 103.7 के साथ क्वालीफाईंग में कुल 626.8 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहकर आठ खिलाड़ियों के फाइनल में प्रवेश किया था।

पिछले साल गुआडलाजारा आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाले दीपक ने फाइनल में 8.9 अंक से शुरुआत की लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार नौ स्कोर दस या इससे अधिक अंक के बनाये और तीसरे स्थान पर रहे। इस तरह से उन्होंने प्रतियोगिता के पहले दिन ही पदक और ओलंपिक कोटा भारत को दिलाया।

दीपक पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले दूसरे भारतीय निशानेबाज हैं। उनसे पहले दिव्यांश सिंह पंवार ने अप्रैल में कोटा हासिल किया था। चीन के युकुन लियु (250.5) ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने अपने सभी प्रयासों में दस या इससे अधिक अंक बनाये। चीन के ही हाओनान यु (249.1) ने रजत पदक जीता। चीन ने हालांकि इस स्पर्धा में पहले ही दो कोटा स्थान हासिल कर दिये थे, इसलिए उन्हें कोई कोटा नहीं मिला। एक देश किसी स्पर्धा में अधिकतम दो कोटा स्थान हासिल कर सकता है।

भारत इस चैंपियनशिप से पहले ही तोक्यो के लिये नौ कोटा स्थान हासिल कर चुका था तथा वह एशियाई क्षेत्र में चीन (25 कोटा), कोरिया (12) और मेजबान जापान (12) के बाद चौथे नंबर पर है। इस स्पर्धा में भारत के तीन निशानेबाजों में सबसे अधिक अनुभवी दीपक अपेक्षाओं पर खरे उतरे और कोटा स्थान हासिल करने में सफल रहे। अन्य भारतीयों में किरण अंकुश जाधव 14वें और यशवर्धन 30वें स्थान पर रहे।

इस प्रतियोगिता में कुल 38 कोटा स्थान दांव पर लगे हैं। भारत ने यहां 41 सदस्यीय टीम उतारी है। निशानेबाजों के पास अगले साल जुलाई अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये कोटा स्थान हासिल करने का यह आखिरी मौका है।

 
Have something to say? Post your comment
More Sports News
मनिका को पछाड़कर भारत की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी श्रीजा खराब फॉर्म से जूझ रही टीमों के मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस आमने सामने महिला टीम के राष्ट्रीय शिविर में हॉकी इंडिया का भरोसा अनुभव पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया विराट कोहली पर इस आईपीएल में भारी दबाव, दूसरे बल्लेबाजों को मदद करनी चाहिये : स्मिथ आरसीबी और रॉयल्स को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हार्दिक को कप्तानी सौंपते समय स्पष्ट संवाद होना चाहिए था: शास्त्री बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों को 16 अप्रैल को अहमदाबाद आने का न्योता दिया सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड स्कोर, मुंबई को 31 रन से हराकर खाता खोला शुभमन गिल पर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना