Follow us on
Thursday, April 25, 2024
Sports

आईओसी का ओलंपिक चैनल अब हिंदी में भी उपलब्ध

November 15, 2019 06:59 AM

मैड्रिड (भाषा) -अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का ओलंपिक चैनल अब हिंदी में भी उपलबध है जिसमें पूरे साल ओलंपिक सितारों से जुड़ी दिलचस्प कहानियां और ओलंपिक खेलों से जुड़ी जानकारी हिंदी में उपलब्ध होगी। यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार ओलंपिकचैनल.काम और इसकी मोबाइल ऐप पर अब दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए 12 भाषाओं में सामग्री उपलबध होगी जिसमें हिंदी भी शामिल है।

इसके जरिए स्थानीय स्तर पर दैनिक सामग्री, समाचार, फीचर्स और साथ ही साथ ओलंपिक से जुड़े भारतीय खिलाड़ियों, टीमों और खेलों पर आधारित ओरिजनल सीरीज़ और डाक्यूमेंट्री को प्रस्तुत किया जाएगा।

हिंदी में सेवा के शुरू होने के साथ ही दर्शक चार भाग की नई डाक्यूमेंट्री ‘शक्ति: भारत की सुपरवुमेन’ देख सकते हैं। ओलंपिक चैनल की इस ओरिजनल सीरीज़ में भारतीय महिला खिलाड़ियों दीपा करमाकर, दीपिका कुमारी, साक्षी मलिक और संध्या शेट्टी को उनके खेलों में आई मुश्किलों से पार पाकर अपने सपनों को हासिल करने के सफर को बखूबी दर्शाया गया है।

आईओसी वैश्विक ओलंपिक चैनल के महाप्रबंधक मार्क पार्कमैन ने कहा, "वैश्विक डिजिटल प्लेटफार्म पर हिंदी भाषा की उपलब्धता ओलंपिक चैनल के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। जहां हम दुनियाभर के ओलंपिक प्रशंसकों को अधिक से अधिक व्यक्तिगत अनुभव देने की कोशिश कर रहे हैं। यह दुनियाभर में और अधिक प्रशंसकों के साथ जुड़ने और रोमांचक ओलंपिक कहानियों से सीधे उन्हें जोड़ने का माध्यम है। हमारी यही कोशिश है कि हम तोक्यो 2020 तक पहुंचने के सफर को दिलचस्प और मज़ेदार बना सकें।’’

 
Have something to say? Post your comment
More Sports News
विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की मेजबानी का दावा करेगा भारत : एआईसीएफ सचिव पटेल आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें फिर से रनों का अंबार लगाने पर मनिका को पछाड़कर भारत की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी श्रीजा खराब फॉर्म से जूझ रही टीमों के मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस आमने सामने महिला टीम के राष्ट्रीय शिविर में हॉकी इंडिया का भरोसा अनुभव पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया विराट कोहली पर इस आईपीएल में भारी दबाव, दूसरे बल्लेबाजों को मदद करनी चाहिये : स्मिथ आरसीबी और रॉयल्स को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हार्दिक को कप्तानी सौंपते समय स्पष्ट संवाद होना चाहिए था: शास्त्री बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों को 16 अप्रैल को अहमदाबाद आने का न्योता दिया