Follow us on
Friday, April 26, 2024
Sports

धवन शतक से चूके, कोहली, राहुल ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया

January 18, 2020 09:12 AM

राजकोट (भाषा) - शिखर धवन केवल चार रन से शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने विराट कोहली और केएल राहुल को आक्रामक पारियां खेलने के लिये शानदार मंच दिया जिससे भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां छह विकेट पर 340 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में फार्म में वापसी करने वाले बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज धवन ने 90 गेंदों पर 96 रन बनाये जबकि अपने पसंदीदा तीसरे नंबर पर उतरने वाले कोहली ने 76 गेंदों पर 78 रन और राहुल ने 52 गेंदों पर 80 रन की लाजवाब पारियां खेली।

धवन ने अपने सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा (42) के साथ पहले विकेट के लिये 81 रन जोड़े और फिर उन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिये 103 रन की साझेदारी निभायी। कोहली और राहुल ने भी केवल 10.3 ओवर में 78 रन की भागीदारी की। राहुल ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने में अहम भूमिका निभायी।

धवन की पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल है जबकि कोहली ने छह चौके लगाये। पैट कमिन्स पर लगाया गया उनका चौका दर्शनीय था। राहुल ने अपने आक्रामक अंदाज का खुलकर प्रदर्शन किया तथा छह चौके और तीन छक्के लगाये। उन्होंने मिशेल स्टार्क पर भी छक्का जड़ा। स्टार्क काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने दस ओवर में 78 रन दिये। उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

एडम जंपा (दस ओवर में 50 रन देकर तीन) आस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। कोहली जब अपने 44वें शतक की तरफ बढ़ रहे थे तब उन्होंने भारतीय कप्तान को पवेलियन भेजा। यह सीमित ओवरों की क्रिकेट में सातवां अवसर है जबकि जंपा ने कोहली को आउट किया।

धवन ने फिर से खुद को टीम का महत्वपूर्ण बल्लेबाज साबित किया। उन्होंने 60 गेंदों पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना छठा अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार मैचों में अर्धशतक लगाये थे। यह उनका कुल 29वां पचासा है।

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने विशेष तौर पर एशटन एगर (आठ ओवर में 63 रन) को निशाना बनाया जिन पर 25वें ओवर में उन्होंने लगातार दो चौके और 27वें ओवर में चौका और छक्का लगाया। धवन हालांकि अपने 18वें शतक से चूक गये। उन्होंने केन रिचर्डसन (73 रन देकर दो) की गेंद पुल करके फाइन लेग पर कैच दिया।

श्रेयस अय्यर (सात) और मनीष पांडे (दो) दोनों नाकाम रहे जबकि रविंद्र जडेजा ने नाबाद 20 रन बनाये।

 
Have something to say? Post your comment
More Sports News
विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की मेजबानी का दावा करेगा भारत : एआईसीएफ सचिव पटेल आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें फिर से रनों का अंबार लगाने पर मनिका को पछाड़कर भारत की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी श्रीजा खराब फॉर्म से जूझ रही टीमों के मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस आमने सामने महिला टीम के राष्ट्रीय शिविर में हॉकी इंडिया का भरोसा अनुभव पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया विराट कोहली पर इस आईपीएल में भारी दबाव, दूसरे बल्लेबाजों को मदद करनी चाहिये : स्मिथ आरसीबी और रॉयल्स को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हार्दिक को कप्तानी सौंपते समय स्पष्ट संवाद होना चाहिए था: शास्त्री बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों को 16 अप्रैल को अहमदाबाद आने का न्योता दिया