Follow us on
Thursday, April 25, 2024
Business

बजट सत्र में व्यवसायिक सुरक्षा, कामकाज की स्थिति संबंधी विधेयक के पारित होने की उम्मीद - गंगवार

January 29, 2020 09:26 AM

नयी दिल्ली (भाषा) - श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को विश्वास व्यक्ति किया कि व्यवसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कामकाज की स्थिति (ओएसएच) संबंधी संहिता को आगामी बजट सत्र में संसद की मंजूरी मिल जायेगी।

खदानों की सुरक्षा पर आयोजित सम्मेलन के दौरान गंगवार ने संवददाताओं के साथ अलग से बातचीत में कहा, ‘‘हमें संसद की स्थायी समिति से ओएसएच संहिता वापस मिलने की पूरी उम्मीद है। इस पर 31 जनवरी से शुरू होने जा रहे संसद के बजट सत्र में विचार किये जाने और पारित होने की संभावना है।’’

हालांकि, मंत्री ने कहा कि श्रम मंत्रालय संसद के दोनों सदनों से पारित कराने को लेकर ओएसएच समेत तीनों संहिताओं को आगे बढ़ाएगा। विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों की पेशेवर सुरक्षा, स्वास्थ्य और कामकाज की स्थिति पर तैयार विधेयक को संसद के बजट सत्र में मंजूरी मिलने की संभावना है। इस विधेयक को पिछले साल अक्टूबर में स्थायी समिति को भेज दिया गया था।

मंत्रालय यह उम्मीद कर रहा है कि समिति ओएसएच संहिता पर अपनी रिपोर्ट बजट सत्र के दौरान सौंप देगी। अगर इसमें कोई बड़े बदलाव का विचार नहीं किया गया तो इसे इस सत्र में पारित कराया जा सकता है। बजट सत्र अप्रैल के पहले सप्ताह तक चलेगा।

मंत्रालय ने दिसंबर में औद्योगिक संबंध संहिता 2019 और सामाजिक सुरक्षा संहिता को विचारार्थ संसद की स्थायी समिति के पास भेज दिया था। तीनों संहिताओं को पिछले साल लोकसभा में पेश किया गया और बाद में उसे विचार के लिये समिति के पास भेज दिया गया।

मजदूरी संहिता भी स्थायी समिति को भेजी जा चुकी है। श्रम पर दूसरे राष्ट्रीय आयोग की सिफारिशों के अनुसार मंत्रालय मौजूदा 44 केंद्रीय श्रम कानूनों को संहिताबद्ध कर रहा है। मजदूरी संहिता को पिछले साल संसद ने मंजूरी दे दी। कानून का क्रियान्वयन संहिता के तहत नियम तैयार होने के बाद क्रियान्वित किया जाएगा।

 
Have something to say? Post your comment
More Business News
मारुति सुजुकी ने मानेसर संयंत्र की क्षमता में प्रति वर्ष एक लाख इकाई का किया इजाफा रिजर्व बैंक ने 2024-25 के लिए वृद्धि दर के अनुमान को सात प्रतिशत पर कायम रखा अडाणी ग्रीन एनर्जी 10,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता वाली भारत की पहली कंपनी बनी आरबीआई के पेशेवर प्रबंधन ने बाहरी अनिश्चितताओं से निपटने में मदद की: वित्त मंत्री सीतारमण भारत को अगले 10 वर्षों में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की जरूरत: प्रधानमंत्री मोदी टाटा इंटरनेशनल ने राजीव सिंघल को किया एमडी नियुक्त शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम, बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 362 अंक टूटा भारत के साथ व्यापार संबंधों को फिर बहाल करने पर ‘गंभीरता’ से विचार कर रहा है पाकिस्तान किआ इंडिया के वाहन एक अप्रैल से तीन प्रतिशत तक महंगे होंगे टाटा के सेमीकंडक्टर संयंत्र सभी क्षेत्रों को करेंगे चिप आपूर्ति, 72,000 रोजगार पैदा होंगे: चंद्रशेखरन