Follow us on
Wednesday, April 17, 2024
Sports

युवराज सिंह संन्यास लेंगे वापस

August 15, 2020 08:42 AM

नई दिल्ली - पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर और दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह से संन्यास का फैसला वापस लेकर प्रदेश की टीम का खिलाड़ी और मेंटॉर बनने का निवेदन किया है. हालांकि अभी युवराज ने इस पर जवाब नहीं दिया. पीसीए सचिव पुनीत बाली ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने युवराज से आग्रह किया है जो पहले ही शुभमन गिल समेत कुछ युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं. बाली ने कहा, 'हमने पांच छह दिन पहले युवराज से अनुरोध किया और उनके जवाब का इंतजार है. अगर वह मान लेते हैं तो पंजाब क्रिकेट के लिये यह बहुत अच्छा होगा.'

युवराज ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. पुनीत बाली ने आगे कहा, 'हमने युवराज सिंह से सभी फॉर्मेट खेलने के लिए कहा है. अगर वो वापसी करते हैं और कहते हैं कि वो सिर्फ वनडे और टी20 क्रिकेट ही खेलेंगे, तो वो भी सही रहेगा. हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान युवराज सिंह हमारे खिलाड़ियों के साथ काफी मेहनत कर रहे हैं.'

पिछले कुछ सालों में पंजाब ने अपने अहम खिलाड़ी खो दिए हैं. मनन वोहरा, बरिंदर सरान दोनों चंडीगढ़ की टीम में जा चुके हैं. जीवनजोत सिंह और तरुवर कोहली ने भी छतीसगढ़ और मेघालय की टीम में जगह बना ली है. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन चाहता है कि युवराज सिंह की अगुवाई में पंजाब की एक नई और मजबूत टीम बनाई जाए.

पिछले महीने युवराज सिंह ने पंजाब के कुछ टैलेंटेड खिलाड़ियों के साथ समय भी बिताया था. उनकी ट्रेनिंग के दौरान युवराज ने उन्हें काफी टिप्स दिए. शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, हरप्रीत बरार, सभी ने युवराज के साथ समय बिताया. ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में भी शिरकत करने वाले हैं.

 
Have something to say? Post your comment
More Sports News
खराब फॉर्म से जूझ रही टीमों के मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस आमने सामने महिला टीम के राष्ट्रीय शिविर में हॉकी इंडिया का भरोसा अनुभव पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया विराट कोहली पर इस आईपीएल में भारी दबाव, दूसरे बल्लेबाजों को मदद करनी चाहिये : स्मिथ आरसीबी और रॉयल्स को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हार्दिक को कप्तानी सौंपते समय स्पष्ट संवाद होना चाहिए था: शास्त्री बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों को 16 अप्रैल को अहमदाबाद आने का न्योता दिया सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड स्कोर, मुंबई को 31 रन से हराकर खाता खोला शुभमन गिल पर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हम पिछड़ गये: शुभमन गिल