Follow us on
Thursday, April 18, 2024
BREAKING NEWS
Haryana News: पंचकूला में खाई में पलटी कार, एक की मौत, 4 घायलराहुल गांधी में अमेठी से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है: राजनाथ सिंहBreaking: हरियाणा में कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बटवारा, दलाल बले नए वित्तमंत्रीईडी ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 98 करोड़ रु की संपत्ति कुर्क कीPunjab News: खन्ना में चलती कार में आग, गुरुद्वारा साहिब से हुई अनाउंसमेंट पर मदद के लिए पहुंचे लोगHaryana News: नगर निगम ने बागवानी कचरा उठाने के लिए खरीदी ट्रैक्टर ट्रालीChandigarh News: एक बार फिर करवट लेगा चंडीगढ़ का मौसम, कल बारिश होने के आसारकांग्रेस पार्टी के गुटों ने ईमानदारी से प्रयास किया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे : जयराम ठाकुर
Business

देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या मार्च में समाप्त तिमाही में 3.4 प्रतिशत बढ़कर 74.3 करोड़ पर

September 21, 2020 07:39 AM

नयी दिल्ली (भाषा) - देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 3.4 प्रतिशत बढ़कर 74.3 करोड़ पहुंच गयी। दूरसंचार नियामक ट्राई के क्षेत्र के तिमाही प्रदर्शन पर जारी रिपोर्ट के अनुसार मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 52.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ रिलायंस जियो पहले स्थान पर जबकि 23.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारतीय एयरटेल दूसरे स्थान पर रही।

आलोच्य अवधि में वोडाफोन आइडिया तीसरे स्थान पर रही। उसके इंटरनेट ग्राहकों की संख्या के आधार पर बाजार हिस्ससेदारी 18.7 प्रतिशत रही। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 71.874 करोड़ थी, जो मार्च, 2020 में 3.40 प्रतिशत बढ़कर 74.319 करोड़ पहुंच गयी।’’

इसमें वायरलेस इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 72.07 करोड़ रही जो कुल इंटरनेट ग्राहकों की संख्या का 97 प्रतिशत है। वहीं तार के साथ इंटरनेट का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 2.24 करोड़ थी। रिपोर्ट के अनुसार कुल इंटरनेट ग्राहकों में 92.5 प्रतिशत इंटरनेट के लिये ब्रॉडबैंड का उपयोग करते हैं। बॉडबैंड का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 68.74 करोड़ रही जबकि ‘नैरोबैंड’ ग्राहकों की संख्या 5.57 करोड़ थी।

ट्राई की रिपोर्ट...भारतीय दूरसंचार सेवाओं के प्रदर्शन का संकेतक, जनवरी-मार्च, 2020 के अनुसार, ‘‘ब्रॉडबैंड इंटरनेट ग्राहकों की संख्या मार्च, 2020 में 3.85 प्रतिशत बढ़कर 68.744 करोड़ रही जो दिसंबर 2019 में 66.194 करोड़ थी।

इंटरनेट पहुंच की क्षमता न्यूनतम 512 किलोबिट प्रति सेकेंड या उससे अधिक होती है, उसे ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी कहते हैं। वहीं नैरोबैंड में इंटरनेट की गति धीमी होती है। रिपोर्ट के अनुसार वायरलेस इंटरनेट ग्राहकों की संख्या मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में इससे पूर्व दिसंबर तिमाही के मुकाबले 3.51 प्रतिशत बढ़कर 72.07 करोड़ रही।

ट्राई ने कहा, ‘‘कुल इंटरनेट ग्राहकों में 96.90 प्रतिशत ग्राहक इंटरनेट के लिये मोबाइल का उपयोग करते हैं। जबकि तार के जरिये इंटरनेट का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या मार्च, 2020 के अंत में केवल 3.02 प्रतिशत थी।

तार के जरिये इंटरनेट उपयोग करने वाले 2.242 करोड़ ग्राहकों में भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) की हिस्सेदारी 1.127 करोड़ ग्राहकों के साथ 50.3 प्रतिशत थी। वहीं भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 24.7 लाख थी।

रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में वायरलेस इंटरनेट श्रेणी में रिलांयस जियो 53.76 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है। उसके बाद 24 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय एयरटेल का स्थान रहा।

इंटरनेट ग्राहकों के हिसाब से पांच प्रमुख सेवा क्षेत्र महाराष्ट्र (6.301 करोड़), तेलंगाना व आंध्र प्रदेश (5.865 करोड़), उत्तर प्रदेश (पूर्व) 5.46 करोड़, तमिलनाडु (5.164 करोड़) और छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश (4.872 करोड़) रहे।

 
Have something to say? Post your comment
More Business News
मारुति सुजुकी ने मानेसर संयंत्र की क्षमता में प्रति वर्ष एक लाख इकाई का किया इजाफा रिजर्व बैंक ने 2024-25 के लिए वृद्धि दर के अनुमान को सात प्रतिशत पर कायम रखा अडाणी ग्रीन एनर्जी 10,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता वाली भारत की पहली कंपनी बनी आरबीआई के पेशेवर प्रबंधन ने बाहरी अनिश्चितताओं से निपटने में मदद की: वित्त मंत्री सीतारमण भारत को अगले 10 वर्षों में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की जरूरत: प्रधानमंत्री मोदी टाटा इंटरनेशनल ने राजीव सिंघल को किया एमडी नियुक्त शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम, बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 362 अंक टूटा भारत के साथ व्यापार संबंधों को फिर बहाल करने पर ‘गंभीरता’ से विचार कर रहा है पाकिस्तान किआ इंडिया के वाहन एक अप्रैल से तीन प्रतिशत तक महंगे होंगे टाटा के सेमीकंडक्टर संयंत्र सभी क्षेत्रों को करेंगे चिप आपूर्ति, 72,000 रोजगार पैदा होंगे: चंद्रशेखरन