Tuesday, Jul 16, 2024

छत्तीसगढ़ : कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान


रायपुर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार को कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव के कारण पिता और दो पुत्रों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि घटना जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किकिरदा गांव की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

यह है पूरा मामला
अधिकारियों ने बताया कि किकिरदा गांव में रामचंद्र जायसवाल (60) के यहां एक पुराना कुआं है जो कि काफी समय से उपयोग में नहीं था, ऐसे में ग्रामीण ने पुरानी लकड़ियों का छप्पर बनाकर उसे ढक दिया था। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बारिश और तेज हवा के कारण छप्पर कुएं के भीतर गिर गया जिसे निकालने जायसवाल कुएं के भीतर गया। अधिकारियों ने बताया कि जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने पटेल और चंद्रा परिवार से मदद मांगी। जायसवाल को निकालने के लिए रमेश पटेल (50), उनके बेटे जितेंद्र पटेल (25), एक अन्य बेटे राजेंद्र पटेल (20) और पड़ोसी टिकेश्वर चंद्रा (25) कुएं में उतर गये लेकिन वे भी बाहर नहीं निकल सके। परिवार के सदस्यों और अन्य ग्रामीणों से सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस दल को मौके पर भेजा गया। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को भी घटनास्थल पर भेजा गया है और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हालांकि अभी एसडीआरएफ के दल ने शवों को कुएं से निकाल लिया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों ने आशंका जताते हुए कहा कि कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण उन सभी की मौत हुई। जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।

सीएम ने मामले पर दुख जताया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि जांजगीर के ग्राम किकिरदा में कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच लोगों की दुःखद मौत की सूचना मिली। मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा करता हूं। हमारी सरकार पीड़ित परिजनों के हर संभव मदद के लिए तत्पर है। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिस पुराने कुएं में यह घटना हुई है, वह करीब चार माह से उपयोग में नहीं था क्योंकि जायसवाल ने अपने घर में बोरवेल करा लिया था। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि चूंकि कुआं लंबे समय से इस्तेमाल में नहीं था और ढका हुआ भी था, इसलिए उसके भीतर जहरीली गैस का रिसाव होने लगा।

author

Super Admin

छत्तीसगढ़ : कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

Please Login to comment in the post!

you may also like