Tuesday, Jul 16, 2024

राजस्थान के नेताओं ने बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी


जयपुर : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित विभिन्न नेताओं ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी और इसे राजस्थान के लिए गौरव की बात बताया।

 

दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुना जाना राजस्थान के लिए गौरव की बात
राज्यपाल मिश्र ने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बिरला को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की सबसे बड़ी संवैधानिक सभा में राजस्थान के सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार अध्यक्ष का पद संभालेंगे। राजभवन के बयान के अनुसार, मिश्र ने कहा कि बिरला के मार्गदर्शन में लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और भारत तेजी से विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

 

CM भजनलाल शर्मा ने ओम बिरला के लिए एक्स पर लिखा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'एक्स' पर लिखा,कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा में पुनः लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। शर्मा ने कहा,मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके अनुभव, कर्मठता एवं लोकहित के प्रति समर्पण से सदन का गौरव उत्तरोत्तर बढ़ेगा और संसदीय मर्यादाओं का एक नूतन अध्याय रचा जाएगा जिससे राजस्थान का मान बढ़ेगा व भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने लिखा, राजस्थान परिवार की ओर से उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी सहित अन्य नेताओं ने भी बिरला को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। सांसद ओम बिरला को बुधवार को ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया। वह दूसरी बार यह उत्तरदायित्व संभाल रहे हैं।

author

Super Admin

राजस्थान के नेताओं ने बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी

Please Login to comment in the post!

you may also like