Tuesday, Jul 16, 2024

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कार -ट्रक की टक्‍कर : कार सवार तीन लोगों की मौत, चार घायल


बहराइच : बहराइच जिले में राजमार्ग पर कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन बच्चों सहित चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।


 पूरी घटना 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के राजमार्ग पर कार और ट्रक के बीच में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन बच्चों सहित चार अन्य घायल हो गये। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सिजौली निवासी सात लोग कार में सवार होकर बलरामपुर से रुपईडीहा की ओर जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।  शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।


ASP त्रिपाठी ने दी जानकारी 

ग्रामीण क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब सवा तीन बजे बहराइच-नानपारा राजमार्ग पर खुदातभारी के पास हुई। उन्होंने बताया कि रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सिजौली निवासी सात लोग कार में सवार होकर बलरामपुर से रुपईडीहा की ओर जा रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। त्रिपाठी ने बताया कि नौशाद (25), हामिद (60) और आरिफ (70) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार हाशिम (45), अर्श (10), अरशा बानो (पांच) और अरशद (12) गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। एएसपी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। नानपारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश सिंह ने बताया कि कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे।

author

Super Admin

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कार -ट्रक की टक्‍कर : कार सवार तीन लोगों की मौत, चार घायल

Please Login to comment in the post!

you may also like