Tuesday, Jul 16, 2024

Haryana News : करनाल से आज होगा कांग्रेस का हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम शुरू


चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी कार्ययोजना तैयार की है। सोमवार 15 जुलाई से कांग्रेस का हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम करनाल से शुरू होगा। इसके साथ ही पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान की जोड़ी 20 अगस्त के बाद हरियाणा में ‘रथयात्रा’ की शुरूआत करेगी। इतना ही नहीं, रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी रथ व पदयात्रा के जरिये प्रदेश के सभी नब्बे हलकों को नापने का कार्यक्रम बना लिया है। ये दोनों कार्यक्रम अलग-अलग चलेंगे। इससे पहले पार्टी द्वारा विभिन्न वर्गों के सम्मेलन का आयोजन प्रदेश में किया जाएगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने बताया कि लोकसभा चुनावों में पांच संसदीय सीटों पर जीत हासिल करने के बाद पार्टी द्वारा जिलावार कार्यकर्ताओं के धन्यवाद कार्यक्रम किए जा रहे हैं। 26 जुलाई को सिरसा और 27 को रेवाड़ी के बाद 5 अगस्त को पलवल में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। इससे पहले 28 जुलाई को हिसार में गुरु दक्ष प्रजापति की जयंती पर कार्यक्रम होगा। इसके लिए पूर्व सीपीएस रामनिवास घोड़ेला को चेयरमैन बनाया है।


दीपेंद्र हुड्डा द्वारा हलकावार कार्यक्रमों की शुरूआत 15 जुलाई को करनाल में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के साथ होगी। हलकों में इस कार्यक्रम के दौरान दीपेंद्र गाड़ियों के अलावा पैदल भी चलेंगे। यह हलके की स्थिति और वहां के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यक्रम पर निर्भर करेगा कि कहां-कहां पैदल यात्रा होगी। कांग्रेस ने 3 अगस्त को सोनीपत में पिछड़ा वर्ग-ए के लिए सम्मेलन करने का ऐलान किया है। सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार इस कार्यक्रम के चेयरमैन होंगे और सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश जांगड़ा को इसका कन्वीनर लगाया है। 4 अगस्त को गुरुग्राम में श्रमिक व सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इंटक के प्रधान अमित यादव इस कार्यक्रम के चेयरमैन होंगे। 9 अगस्त को पार्टी ने गुरुग्राम में ही एक्स-सर्विसमैन सम्मेलन करने का फैसला लिया है। महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह इस सम्मेलन के लिए चेयरमैन और कर्नल रोहित चौधरी कन्वीनर की भूमिका निभाएंगे। 10 अगस्त को कुरुक्षेत्र में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अंबाला से सांसद वरुण चौधरी को इसका चेयरमैन तथा एससी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष मनोज बागड़ी को कन्वीनर बनाया है। पानीपत में 11 अगस्त को पार्टी द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन के चेयरमैन कांफैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग होंगे और वरिष्ठ नेता लखन सिंगला को कन्वीनर बनाया है।



पंचकूला में महिला सम्मेलन

पार्टी ने 16 अगस्त को पंचकूला में महिला सम्मेलन के आयोजन का फैसला लिया है। पंचकूला की पूर्व मेयर उपेंद्र आहलूवालिया को इस कार्यक्रम की चेयरपर्सन और कांग्रेस सेवादल की वरिष्ठ नेत्री सुनीता शर्मा को कन्वीनर बनाया है। 18 अगस्त को पार्टी ने करनाल में पंजाबी समाज सम्मेलन का ऐलान किया है। पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा को इस कार्यक्रम का चेयरमैन बनाया है। वहीं अशोक मेहता कन्वीनर होंगे।



20 के बाद शुरू करेंगे रथयात्रा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान ने कहा कि पार्टी द्वारा 18 अगस्त तक के कार्यक्रम जारी किए हैं। 20 अगस्त के बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष की रथयात्रा शुरू होगी। उन्होंने कहा कि यह रथयात्रा राज्य के सभी नब्बे हलकों में जाएगी। रथयात्रा के दौरान एक दिन में दो विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।   प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है और प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनाएगी।

author

Super Admin

Haryana News : करनाल से आज होगा कांग्रेस का हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम शुरू

Please Login to comment in the post!

you may also like