Tuesday, Jul 16, 2024

Haryana News : शिशु गृह सेक्टर 15 में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन


पंचकूला : शिशु गृह सेक्टर 15 में रविवार को ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला की प्रोग्राम अधिकारी मंजू चौधरी मुख्य अतिथि एवं शिशु गृह की सुपरिटेंडेंट अमृतपाल कौर विशेष अतिथि रहीं। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का सुपरवाइजर ईशा मलकानिया ने स्वागत किया। मंच संचालन वंदिता मेहता ने किया और ग्रीष्मकालीन शिविर के बारे में बताया। यह शिविर 3 जून से शुरु हुआ था। शिविर में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिला। समापन समारोह में बच्चों ने विभिन्न गानों पर डांस किया। योग क्रियाएं करके दिखाई। मंजू चौधरी एवं अमृतपाल कौर द्वारा आए हुए बच्चों को पुरस्कृत किया गया। ग्रीष्मकालीन शिविर में ट्रेनिंग देने वाली शिक्षकों कैलीग्राफी एवं डांस शिक्षक वंदिता मेहता, आर्ट एंड क्राफ्ट संतोष वर्मा, बास्केटवाल शिक्षक सचिन सचदेव और कशिश, योगा शिक्षक मनीषा को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी दी गई। मंजू चौधरी एवं अमृतपाल कौर ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को रिफ्रेशमेंट दी गई। इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद मुख्यालय से लक्ष्मण कुमार, शिशु गृह की प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर मीना चहल, अनीता शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

author

Super Admin

Haryana News : शिशु गृह सेक्टर 15 में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन

Please Login to comment in the post!

you may also like