Tuesday, Jul 16, 2024

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन आज होगी रवाना, बनारस और अयोध्या में दर्शन करने का मिलेगा मौका


चंडीगढ़: अयोध्या सहित अन्य धार्मिक स्थानों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन शुक्रवार को प्रस्थान करेगी। चंडीगढ़ के रास्ते अयोध्या धाम यात्रा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने का फैसला आईआरसीटीसी की ओर से लिया गया था। आईआरसीटीसी की तरफ से ट्रेन में सभी कोच थर्ड एसी लगाए वह जाएंगे, जिसमें 2 श्रेणियां रखी गई हैं। कम्फर्ट कैटेगरी में सफर करने वाले दो व तीन यात्रियों से 22240 और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 20015 रुपए तय किए गए हैं। स्टैंडर्ड श्रेणी में दो व तीन पैसेंजर से 18520 और बच्चा शामिल हो तो 16670 रुपए लिए गए हैं। साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बस से और ठहरने की व्यवस्था शामिल है। इस स्पेशल टूर पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग की गई थी।

यात्रा की पूरी जानकारी
पठानकोट, जालंधर, लुधियाना वाया चंडीगढ़ होते हुए चलने वाली स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में 7 रात और 8 दिन शामिल होंगे। इसके साथ ही पर्यटक को 5 धार्मिक स्थलों का दर्शन करवाया जाएगा। यात्रियों को सुबह, दोपहर और रात का खाना का मुहैया करवाया जाएगा, जिसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क वसूल नहीं को लिया जाएगा। ट्रेन शुक्रवार की सुबह पठानकोट, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत और दिल्ली के बाद हरिद्वार होते हुए आगे जाएगी। इसमें हरिद्वार, ऋषिकेश, वाराणसी, अयोध्या धाम और प्रयागराज के विशिष्ट तीर्थ स्थल शामिल हैं।

यात्रा के बाद एलटीए सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। कई छोटे स्टेशनों से चढ़ने और उतरने की सुविधा होगी। कम्फर्ट श्रेणी में एसी और स्टैंडर्ड श्रेणी में नॉन ए.सी. रूम मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रत्येक कोच में एक सिक्योरिटी गार्ड, कोच मैनेजर और हाउस किपिंग की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा ट्रेन में यात्रियों की तबियत खराब होने पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था ट्रेन में उपलब्ध होगी। वहीं सफर के दौरान ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर रेलवे के डॉक्टर बुलाए जाएंगे। जिसका खर्च यात्रियों को देना होगा। यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी।

पहले भी कराई गई थी 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा
गौरतलब है कि पिछले महीने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की तरफ से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाई गई थी। अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और वाया चंडीगढ़ स्पेशल टूरिस्ट चलाई गई थी। यह ट्रेन 16 जून को अमृतसर, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अजमेरज स्टेशन होते आगे गई थी। इस यात्रा में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबक्तेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जैसे दिव्य स्थानों की यात्रा शामिल की गई थी। कम्फर्ट कैटेगरी में सफर करने वाले दो और तीन यात्रियों से 37,020 रुपए वसूले गए थे। जबकि स्टैंडर्ड कैटेगरी में सफर करने वाले दो और तीन यात्रियों से 31,260 रुपए लिए गए थे।

author

Super Admin

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन आज होगी रवाना, बनारस और अयोध्या में दर्शन करने का मिलेगा मौका

Please Login to comment in the post!

you may also like