Tuesday, Jul 16, 2024

चंडीगढ़ के परीक्षा केंद्र में छात्र नहीं पहुंचे नीट यूजी री एगजाम देने, इंतजार करते रहे अधिकारी


चंडीगढ़ : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट में ग्रेस अंक हासिल करने वाले 1563 बच्चों के लिए रविवार को देश भर कई केन्द्रो पर नीट यूजी री एज्जाम हुए। शहर के एक परीक्षा केन्द्र सेक्टर 44 स्थित सेंट जोसिफ सिनियर संकेडरी स्कूल में स्थापति किया गया था। इस केन्द्र पर दो बच्चो ने ही परीक्षा देनी थी। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.30 तक होनी थी। एनटीए ने केन्द्र पर ऑब्जर नियुक्त किए हुए थे। परीक्षा केन्द्र में स्कूल प्रबधको की ओर से प्रवेश करने के लिए चैकिग करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। परीक्षा केन्द्र पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सुरक्षकर्मी,पुलिस अधिकारी और स्कूल स्टाफ दोनो बच्चो का ब्रेसब्री से इंतजार करते नजर आए। लेकिन दोनो केन्द्रों पर बच्चे परीक्षा देने नही पहुचे। स्कूल प्रबंधकों की ओर से 1.30 तब इंतजार करने के बाद नियमों के अनुसार गेट बंद कर दिया गया। परीक्षा शुरू होने से पहले चंडीगढ़ पुलिस के उच्च अधिकारी भी केन्द्र का दौरा करते जानकारी हासिल करते नजर आए।

 

नीट यूजी परीक्षा में धांधली का पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा रविवार को देश के करीब 6 जिलों में परीक्षा करवानी थी। जिसमें चंडीगढ़ का नाम भी शामिल था। बता दें कि विवादों के बीच नीट की परीक्षा दोबारा से कराई जा रही है। पहली परीक्षा इसी साल 5 मई को पूरे देश में हुई थी। देशभर के हजारों केंद्रों में करवाई गई इस परीक्षा के बाद नीट के एग्जाम सिस्टम पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए थे। केस सुप्रीम कोर्ट तक गया, जिसके बाद सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी। साथ ही बीते दिन हृञ्ज्र के निर्देशक को भी उनके पद से हटा दिया गया। सियासी दलों के नेता नीट यूजी एग्जाम 2024 को रद्द करने की मांग कर रहे थे। नीट एग्जाम 2024 पेपर लीक के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लंबित है। विवाद के बीच पिछली बार की परीक्षा में ग्रेस मार्क्स वापस लेने के बाद मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जा रही है। ऐसा नीट एग्जाम के इतिहास में पहली बार हुआ था कि 67 बच्चों के फुल नंबर आए थे। ऐसे में परीक्षा में धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

author

Super Admin

चंडीगढ़ के परीक्षा केंद्र में छात्र नहीं पहुंचे नीट यूजी री एगजाम देने, इंतजार करते रहे अधिकारी

Please Login to comment in the post!

you may also like