Tuesday, Jul 16, 2024

CLAT 2025 Registration: क्लैट 2025 के रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरु, जानें एग्जाम डेट व क्वेश्चन पैटर्न


CLAT 2025 Registration: क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 की रजिस्ट्रेशन कल यानी 15 जुलाई से शुरु होने वाली है और इसकी अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है, यानी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए 3 माह का समय दिया जा रहा है। जो इच्छुक उम्मीदवार इस आवेदन का इंतजार कर रहे थे वो घंडी अब खत्म हो गई है। आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर करना होगा। आइए इसके बारे में थोड़ा ओर विस्तार से जानते हैं। 


क्लैट रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी

क्लैट की परीक्षा 1 दिसंबर से आयोजित होगी। जो उम्मीदवार जनरल कैटेगरी का है उसे आवेदन करने के लिए 4000 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं जो उम्मीदवार एससी, एसटी और पीडब्लूडी कैटेगरी है उसे आवेदन करने के लिए केवल 3500 रुपए जमा करने होंगे। 


क्लैट 2025 में भाग लेने वाले कॉलेज

क्लैट 2025 में NALSAR हैदराबाद, NLIU भोपाल, WBNUJS कोलकाता, NLU जोधपुर, HNLU रायपुर, RMLNLU लखनऊ, GNLU गांधीनगर, GNLU सिलवासा कैंपस, RGNUL पंजाब, CNLU पटना, NUALS कोच्चि, NLUO ओडिशा, NUSRL रांची, NLSIU बेंगलुरु, एनएलयूजेए असम, डीएसएनएलयू विशाखापत्तनम, टीएनएनएलयू तिरुचिरापल्ली, एमएनएलयू मुंबई, एमएनएलयू औरंगाबाद, एचपीएनएलयू शिमला, डीएनएलयू जबलपुर, एमएनएलयू नागपुर, डीबीआरएनएलयू हरियाणा और एनएलयूटी अगरतला। जैसे कॉलेज भाग लेंगे। 


क्लैट 2025 का एग्जाम पैटर्न

क्लैज यूजी, जिन्हें ग्रेजुएशन करनी है उनके लिए 150 प्रश्न का बहुविकल्पीय यानी एमसीक्यू तैयार किया जाएगा। बात करें विषय कि तो इसमें अंग्रेजी भाषा, करंट अफेरयर्स, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और मात्रात्मक तकनीक जैसे विषय शामिल है। बता दें कि सही प्रश्न का  +1 अंक मिलेगा, वहीं अगर प्रश्न गलत होता है तो 0.25 अंक कट जाएंगे। 

क्लैट पीजी, जिन्हें पोस्ट ग्रेजुएक्शन करनी है उनके लिए 120 प्रश्न का बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा और सेम प्रोसेस यूजी की तरह है। सही प्रश्न पर +1 अंक और गलत प्रश्न पर -0.25 कट जाएंगे। 


क्या है क्लैट परीक्षा

जैसे कि आप ऊपर क्लैट की फुल फॉर्म जान चुके हैं कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसके जरिए टॉप लॉ कॉलेज में एलएलबी या एलएलएम एडमिशन मिलता है। सीधी सी बात है कि छात्र इस परीक्षा को पास करके टॉप लो कॉलेज में लॉ की पढ़ाई करते हैं।

author

Super Admin

CLAT 2025 Registration: क्लैट 2025 के रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरु, जानें एग्जाम डेट व क्वेश्चन पैटर्न

Please Login to comment in the post!

you may also like