Tuesday, Jul 16, 2024

पानीपत जिला न्यायालय में स्टेनोग्राफर के लिए 9 पदों पर निकली भर्ती, जानें इसकी पूरी डिटेल


जो लोग सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं और उसके लिए जी जान लगा रहे हैं। उन उम्मीदवारों के  लिए आज हम एक बड़ी गुड न्यूज़ लेकर आएं है। हरियाणा के पानीपत  जिले के न्यायालय में भर्ती निकली है। यह भर्ती स्टेनोग्रफर की है जिसमें हरियाणा सरकार  ने न्यायालय में 9 पदों की भर्ती निकाली है। अगर आप भी इस पद में आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। आज हम आपको इस लेख में इन पदों के बारे में विस्तार से बताएंगे। 


न्यायालय में स्टेनोग्रफर पद की योग्यता

शैक्षणिक योग्यता: न्यायालय में स्टेनोग्रफर की पद के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय पर ग्रेजुएशन की होनी चाहिए। अगर जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन के अंतिम सेमेस्टर में है वो भी इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि इस बात का  ध्यान रखें कि साक्षात्कार के दौरान उसके पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो। इसके अलावा उम्मीदवार कंप्युटरर ऑपरेशन, वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेडशीट आदि पर ज्ञान होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार को बेसिक स्टेनोग्रफी की जानकारी भी होनी चाहिए। 

उम्र  सीमा: ध्यान दें कि इस पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 42 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं आरक्षित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में थोड़ी छुट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया: इन पद के लिए चयन प्रकिया में उम्मीदवारों से कंप्युटर पर शॉटहैंड और ट्रांसक्रिप्शन जैसे टेस्ट कराएं जाएंगे। इसके उम्मीदवारों को इंग्लिस शॉटहैंड की गति 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए, वहीं ट्रांसक्रिप्शन की गति 20 शब्द  प्रति मिनट होनी चाहिए। 

कैसे करें अप्लाई: अधिकारी जिला न्यायालय में ग्रेड 3 के पद के लिए 9 पदों की भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको पानीपत जिला न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट panipat.dcourts.gov.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना है और आवेदन कर देना है। 

आवेदन की अंतिम तारीख: इस बेहतरीन पद की अंतिम तारीख 26 जुलाई है। ध्यान दें कि मुसीबत से  बचने के लिए अंतिम तारीख से पहले इस पद के लिए आवेदन कर लें। 


author

Super Admin

पानीपत जिला न्यायालय में स्टेनोग्राफर के लिए 9 पदों पर निकली भर्ती, जानें इसकी पूरी डिटेल

Please Login to comment in the post!

you may also like