Tuesday, Jul 16, 2024

जोहड़ में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत, 4 घंटे बाद निकाले शव


कूरूक्षेत्र : शाहाबाद मारकंडा निकटवर्ती गांव खरींडवा में जोहड़ में डूबने से हरिजन समाज के 2 बच्चों की मौत हुई है। दोनों बच्चे दोपहर करीब 12:30 बजे घर से खेलने के लिए निकले थे, लेकिन जब वह दोपहर 2:30 बजे तक घर वापिस नहीं आए तो दोनों परिवार चिंता में आए और जब जोहड़ के किनारे दोनों बच्चों के कपडे पड़े दिखाई दिए, तो यह साफ़ हो गया कि दोनों नहाने के लिए जोहड़ में कूदे हुए है। तत्पश्चात तलाश शुरू की गई और कड़ी मशक्क्त के बाद शाम करीब 4:30 बजे दोनों के शव जोहड़ के अंदर से बरामद हुए। सूचना शाहाबाद थाना पुलिस को दी गई और तत्पश्चात पुलिस मोके पर पहुंची और कार्रवाई में जुटी। दोनों के शव मिलने के बाद गांव में मातम सा माहौल है। पुलिस दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाना चाहती थी, लेकिन एक बच्चे के परिवार ने पोस्टमार्टम करवाने और कार्रवाई करवाने से साफ़ मना कर दिया है, जबकि एक परिवार पुलिस के कहने पर पोस्टमार्टम करवा रहा है।


पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक 11 वर्षीय चेतन पुत्र निर्मल सिंह और 11 वर्षीय मनप्रीत उर्फ़ मयंक पुत्र सतीश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरींडवा में चौथी क्लास के छात्र है। स्कूल में अवकाश के चलते दोनों रोजाना घर से इकठे खेलने के लिए निकलते है और वीरवार को भी दोपहर करीब 12:30 बजे दोनों अपने-अपने घरों से इकठे खेलने के लिए निकले थे। जब दोनों दोपहर 2:30 बजे तक खाना खाने के लिए घर वापिस नहीं आए, तो परिवारों को बच्चों की चिंता सताने लगी। जब परिवारों ने दोनों की तलाश शुरू की तो दोनों के कपडे जोहड़ के किनारे पड़े दिखाई दिए। दोनों बच्चों के पिता निर्मल सिंह और सतीश कुमार जोहड़े के किनारे ग्रामीणों के साथ पहुंचे और गांव के ही 3 तैराक युवकों को दोपहर करीब 3:30 बजे बच्चों की तलाश करने के लिए जोहड़ में उतारा। तलाश करीब 50 मिनट जारी रही और उसके बाद बच्चों के शवों को जोहड़ से बाहर निकाला गया।

author

Super Admin

जोहड़ में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत, 4 घंटे बाद निकाले शव

Please Login to comment in the post!