Tuesday, Jul 16, 2024

मर्डर केस में शामिल दोनों आरोपी गिरफ्तार: 12 जुलाई को मौजलर जागरां में दिया था वारदात को अंजाम, दोनों हथियारे पेशे से है लेबर


चंडीगढ़ : कंवरदीप कौर एसएसपी और मृदुल एसपी/सिटी के निर्देशन, जसबीर सिंह एसडीपीओ/उत्तर-पूर्व और इंस्पेक्टर एसएचओ हरिओम शर्मा, थाना-मौली जागरा के करीबी पर्यवेक्षण में, एसआई अवतार सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में थाना मौली जागरा की टीम ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय रिंकू निवासी मौली कांप्लेक्स मौली जागरा और 21 वर्षीय विशाल निवासी मौली कांप्लेक्स के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ 12 जुलाई को बीएनएस की धारा 103 (1), 109, 3 (5) के तहत केस दर्ज हुआ था। यह मामला 35 वर्षीय सोहन लाल सक्सेना निवासी मौली कॉम्प्लेक्स मौली जागरां की शिकायत पर दर्ज किया गया था। 



क्या था पूरा मामला ?

सोहन लाल सक्सेना ने बताया कि उनका भतीजा वेदपाल उनके साथ रहता है और पेशे से मजदूर है। 11 जुलाई को वह अपने परिवार के साथ सामुदायिक केंद्र विकास नगर मौली जागरा में अपने पड़ोसी की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने आया था। रात करीब 11:45 बजे वह सामुदायिक केंद्र पर मौजूद था और अचानक बाहर से शोर सुनाई दिया और देखा कि उसका भतीजा वेदपाल सामुदायिक केंद्र के पास (पेड़ के पास) घायल अवस्था में पड़ा है। वेदपाल ने उसे बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर चाकू से वार कर दिया है और मौके से भाग गया है। इसी दौरान मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए और भीड़ में से किसी ने बताया कि सामुदायिक केंद्र की पिछली दीवार के पास भी एक लड़का गिरा हुआ है। 

वह अपने भतीजे को उपचार के लिए जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ ले गए। उन्हें बाद में पता चला कि सामुदायिक केंद्र की पिछली दीवार के पास घायल अवस्था में पड़ा दूसरा लड़का मर चुका है। उसने आगे बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भतीजे और एक अन्य लड़के पर चाकुओं से हमला किया है।   उसका भतीजा अस्पताल में उपचाराधीन है और दूसरे लड़के को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। उसने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जांच के दौरान कई टीमें गठित की गईं और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। मेहमानों और कैटरिंग सहित काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की गई। टीम के प्रयासों से चाकू घोंपने की गुत्थी सुलझी और विशाल व रिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया।



आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ

पूछताछ में पता चला कि घटना वाले दिन मृतक मोंटी विकास नगर स्थित एक शराब के ठेके पर शराब पी रहा था। शराब पीने के बाद जब वह सामुदायिक केंद्र के पीछे पहुंचा तो उसने वेदपाल को शराब पीते देखा। वह वेदपाल के पास पहुंचा, जो सामुदायिक केंद्र की दीवार के पीछे खड़ा होकर शराब पी रहा था। उस समय वेदपाल के दोस्त विशाल और रिंकू दीवार के दूसरी तरफ खड़े थे और वेदपाल को खाना दे रहे थे। लेकिन वेदपाल ने मोंटी को खाने से मना कर दिया, जिसके बाद मोंटी और वेदपाल के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर मोंटी ने वेदपाल पर चाकू से वार कर दिया। वेदपाल को घायल देखकर सामुदायिक केंद्र में दीवार के दूसरी तरफ खड़े रिंकू और विशाल बाहर निकल आए और मोंटी की पिटाई कर दी। रिंकू और विशाल ने उसी चाकू से मोंटी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा, आगे की जांच जारी है और आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। अपराध में इस्तेमाल चाकू और दोनों आरोपियों के खून से सने कपड़े बरामद किए गए।

author

Super Admin

मर्डर केस में शामिल दोनों आरोपी गिरफ्तार: 12 जुलाई को मौजलर जागरां में दिया था वारदात को अंजाम, दोनों हथियारे पेशे से है लेबर

Please Login to comment in the post!

you may also like