Tuesday, Jul 16, 2024

असम : राहुल गांधी सिलचर पहुंचे, बाढ़ पीड़ितों से करेंगे मुलाकात


सिलचर : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को हिंसाग्रस्त मणिपुर जाते समय यहां कुंभीग्राम हवाई अड्डा पहुंचे। हवाई अड्डे पर असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा तथा राज्य व जिले के अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने राहुल की अगवानी की। बोरा ने राहुल को एक ज्ञापन सौंपते हुए उनसे राज्य में आयी विनाशकारी बाढ़ का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का अनुरोध किया ताकि लोगों को पर्याप्त राहत और बाढ़ के कारण हुई गंभीर क्षति के लिए मुआवजा मिल सके।

बोरा ने कहा, हमारी पीड़ा को केंद्र तक पहुंचाने के लिए हम आपके आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि असम को इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए एक पैकज मिलना चाहिए क्योंकि राज्य सरकार केंद्र से पर्याप्त निधि हासिल करने में नाकाम रही है जो डबल इंजन की सरकार के लिए दोहरी नाकामी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कछार जिले के फुरेथल में एक राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। यह शिविर उस मार्ग पर है जहां से राहुल मणिपुर के जिरिबाम जिले जाएंगे। राहुल जिरिबाम से सिलचर हवाई अड्डा लौटेंगे और फिर इंफाल जाएंगे।

author

Super Admin

असम : राहुल गांधी सिलचर पहुंचे, बाढ़ पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Please Login to comment in the post!

you may also like