Tuesday, Jul 16, 2024

मारुति सुजुकी की जून में बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1,79,228 इकाई पर


नई दिल्ली : वाहन बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की जून महीने में कुल थोक बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1,79,228 इकाई रही। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि कंपनी की पिछले साल इसी महीने में थोक बिक्री 1,59,418 इकाई थी। बयान के अनुसार जून में कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 1,37,160 इकाई रही, जून 2023 में यह 1,33,027 इकाई थी।

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री जून 2023 में 14,054 इकाइयों से घटकर पिछले महीने 9,395 इकाई रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री जून में 64,049 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 64,471 इकाई थी। ब्रेजा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 52,373 इकाई रही, जबकि जून 2023 में यह 43,404 इकाई थी।

ईको की बिक्री पिछले महीने 10,771 इकाई रही, जबकि पिछले साल जून में यह 9,354 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 2,758 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,992 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 31,033 इकाई रहा, जबकि जून 2023 में यह 19,770 इकाई था।

author

Super Admin

मारुति सुजुकी की जून में बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1,79,228 इकाई पर

Please Login to comment in the post!

you may also like