Tuesday, Jul 16, 2024

सावन में जरूर करें विजिट केरल के ये तीन हिल स्टेशन , घूमने के लिए है एकदम परफेक्ट


भारत के सुंदर राज्य की बात की जाए तो केरल का नाम सबसे पहले गिना जाता है। केरल की खूबसूरती 12 माह सुंदर रहती है, पर सावन के महीने में इसकी सुंदरता डबल हो जाती है। वैसे सितंबर से फरवरी के बीच का समय केरल में घुमने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यहां गर्मी बहुत पड़ती है और मानसून में बरसात भी बहुत होती है। बरसात में केरल की खूबसूरती को देखना किसी जन्नत से कम नहीं है। केरल में मोहित कर देने वाली सुंदरता बैकवॉटर और लैगून है जिसके लिए हर साल दस मिलियन से भी ज्यादा पर्यटक आनंद लेने के लिए केरल में आते हैं।  आज हम आपको केरल के प्राकृतिक खूबसूरती से रूह बा रूह कराने वाले हैं जो बरसात में बेहद ही सुंदर दिखती है।


केरल की प्राकृतिक खूबसूरती 

अल्लेपी: यह केरल के टॉप पर्यटन स्थल में से एक है। इस प्लेस को पूर्व का वैनिस नाम से भी जाना जाता है। इसकी असीम सुंदरता और बैकवॉटर यात्रा हर साल यात्रियों का दिल चुरा लेती है। नारियलों के पेड़ो से होकर गुजरती नौकाऐं आपको आनंद प्रदान करेगी। बरसात में यहां की सादगी आपको अपना बना लेगी और आप इसकी खूबसूरती में मंगन हो जाओगे। 

मुन्नार: हनीमून स्पेशल यह जगह आपके दिलों-दिमाग में छा जाएगी और यहां आपको ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देखने को मिलेंगे। आपको इस केरल के पर्यटन स्थल अवश्य जाना चाहिए। यहां आपको आरामदायक और लुभवाने रेजॉर्ट आपकी यात्रा को बेहद ही सुगम बनाएगा। 

वायनाड: वायनाड केरल की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यह प्लेस पर्यटकों को खूब भाता है और उनका सारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। अगर आपको सादा और संस्कृति से भरा जीवन जीना है तो यह प्लेस आपके लिए एकदम परफेक्ट है। यहां आपको केरल की सरल व साधारण रीति-रिवाज़ देखने को मिलेंगे। 


author

Super Admin

सावन में जरूर करें विजिट केरल के ये तीन हिल स्टेशन , घूमने के लिए है एकदम परफेक्ट

Please Login to comment in the post!