Tuesday, Jul 16, 2024

शनिवार को भी प्रदेश के कइ जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी: भारी बारिश से घर-सड़कें डूबीं, 7 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट


जयपुर : राजस्थान में मानसून तेजी से सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आज से लेकर 2 जुलाई के दौरान भारी बारिश होने की चेतावनी दी ह। इस दौरान भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में तो कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश तापमापी पारा अब 39 डिग्री से भी नीचे आ गया है। शुक्रवार को केवल श्रीगंगानगर में तापमान 41।3 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा प्रदेश सभी जिलों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री से नीचे रह गया। मौसम विभाग ने आज जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। आज से आगामी चार दिनों तक खासकर पूर्वी राजस्थान में बारिश तबाही मचा सकती है। 29 जून से 2 जुलाई तक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इस अवधि में जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश सकती है। भरतपुर में तो गुरुवार रात और शुक्रवार को सुबह जोरदार बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने आज अलवर, भरतपुर और धौलपुर अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनके अलावा प्रदेश के दौसा, झुंझुनूं, करौली और सीकर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author

Super Admin

शनिवार को भी प्रदेश के कइ जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी: भारी बारिश से घर-सड़कें डूबीं, 7 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट

Please Login to comment in the post!

you may also like