Tuesday, Jul 16, 2024

जीत में नहीं बदल पाई दक्ष की दोहरे शतक की पारी, अंडर 16 मल्टी डेज टूर्नामेंट के दोनो मैच रहे ड्रॉ


चंडीगढ़ : यूटीसीए डोमेस्टिक अंडर 16 मल्टी डेज टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गये दोनो मैच दूसरे पारी के आभाव के चलते ड्रा रहे। कैंबाला स्थित बाबा बालक नाथ क्रिकेट ऐकेडमी में खेले गये मैच में टेरेस जोन के 446/9 के विशालकाय स्कोर के बाद पीस जोन 274 पर आल आउट हो गई।  टेरेस जोन की पारी में दक्ष कश्यप ने दोहरा शतक जड़ा था। पीस जोन की ओर से पुष्पेन्द्र सिंह 51 टॉप स्कोरर के रूप में उभरे जबकि सक्षम भाटिया और आरव अग्रवाल ने 34-34 रनों का योगदान दिया। विपक्ष की ओर से आरव यादव ने चार विकेट चटकाये।


वहीं दूसरी और एसएससीए क्रिकेट एकेडमी में भी रोज जोन और प्लाजा जोन के बीच खेला गया मैच भी ड्राॅ रहा। रोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुये वीर सिंह भसीन की 66 और शुभम वर्मा 61 रनों की पारियों के बदौलत 248 (आल आउट) रन बनाये । सूरज ने भी नाबाद 52 रन बनाये। प्लाजा जोन की ओर से इशांत रावत ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये। जवाब में प्लाजा जोन 113 रनों पर ही ढेर हो गई। के कूपर ने सर्वाधिक 43 रन बनाये। विपक्ष की ओर से यश मागवन ने तीन विकेट हासिल किए।

author

Super Admin

जीत में नहीं बदल पाई दक्ष की दोहरे शतक की पारी, अंडर 16 मल्टी डेज टूर्नामेंट के दोनो मैच रहे ड्रॉ

Please Login to comment in the post!

you may also like