Tuesday, Jul 16, 2024

क्राइम ब्रांच को मिली कामयाबी : अवैध हथियारों के साथ 1 काबू, 6 पिस्टल व 6 मैगजीन बरामद


पंचकूला : एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज की ओर से सोमवार के एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 योगविन्द्र सिंह और उसकी टीम ने एसीपी के नेतृत्व में एक आरोपी को अवैध असला सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 6 देसी पिस्टल और 6 मैगजीन बरामद की गई है।

पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ अर्जुन वासी गांव कुसा बदनी कलां जिला मोगा पंजाब के रुप में हुई। एसीपी अऱविंद ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव अलीपुर टोल प्लाजा जलोली बरवाला की तरफ शाम के समय मौजूद थी। तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो कि काफी मात्रा में अवैध हथियार की तस्करी करता है, वह घूम रहा है। टीम को बरवाला बाई पास के पास एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। उसे काबू करके पुछताछ की गई। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 6 देसी पिस्टल व 6 मैगजीन बारमद की गई। उसके खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में 25(6) (7) आर्मज एक्ट 1959 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

author

Super Admin

क्राइम ब्रांच को मिली कामयाबी : अवैध हथियारों के साथ 1 काबू, 6 पिस्टल व 6 मैगजीन बरामद

Please Login to comment in the post!

you may also like