Tuesday, Jul 16, 2024

Rajasthan weather Update : राजस्थान के कई जिलों में इस सप्ताह भारी बारिश होने का अनुमान


जयपुर : राजस्थान में इस सप्ताह मानसून सक्रिय रहने और कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आज बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी ओडिशा तट पर कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है। मानसून 'ट्रफ लाइन' आज जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। एक और नया, कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 19 जुलाई के आसपास बनने की संभावना है। मानसून गर्त या ट्रफ लाइन एक लम्बा, निम्न दाब का क्षेत्र है जो पाकिस्तान के ऊपर से लेकर बंगाल की खाड़ी के मुख्य भाग तक फैला हुआ है। यह मानसून परिसंचरण की अर्ध-स्थायी विशेषताओं में से एक है।


मौसम केंद्र के अनुसार, उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 17-18 जुलाई को बारिश में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं 17-19 जुलाई के दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग के अनेक स्थानों पर बारिश में बढ़ोतरी होने तथा 18 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

author

Super Admin

Rajasthan weather Update : राजस्थान के कई जिलों में इस सप्ताह भारी बारिश होने का अनुमान

Please Login to comment in the post!

you may also like