Tuesday, Jul 16, 2024

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई


जयपुर : राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश और कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में सर्वाधिक बारिश अनूपगढ़ के मुकलावा में 9.7 सेंटीमीटर दर्ज की गई। केंद्र के अनुसार, इस दौरान बूंदी में नौ सेंटीमीटर, चूरू के तारानगर में नौ सेंटीमीटर, बीकानेर के डूंगरगढ़ में नौ सेंटीमीटर, टोंक के टोडारायसिंह में आठ सेंटीमीटर, मालपुरा में सात सेंटीमीटर, बूंदी के हिडोंन में सात सेंटीमीटर झुंझुनूं के पिलानी में सात सेंटीमीटर, श्रीगंगानगर के करणपुर में सात सेंटीमीटर, पाटन में छह सेंटीमीटर, टोंक के देवली में छह सेंटीमीटर, हनुमानगढ़ के रावतसर में छह सेंटीमीटर, श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में छह सेंटीमीटर और राज्य के अनेक स्थानों पर एक से पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।


मौसम केंद्र के प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शनिवार को एक बार पुनः बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की संभावना है। प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना है। 15 जुलाई से कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शर्मा ने बताया कि बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो दिन आंधी व बारिश जारी रहने की संभावना है। वहीं, 15 जुलाई से बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा जोधपुर संभाग में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

author

Super Admin

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई

Please Login to comment in the post!

you may also like