Tuesday, Jul 16, 2024

समाजसेवा को समर्पित राजीव जैन के पिता सत्यपाल जैन के स्मृति दिवस को कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाया


सोनीपत : पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन के पिता सत्यपाल जैन के स्मृति दिवस को अनेक कार्यकर्ताओं व आमजनमानस ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। इसके लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन एवं पूर्व मीडिया सलाहकार जैन ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसेवा के लिए राजनीति से बड़ा कोई मंच नहीं और लोगों की सेवा से बढक़र कोई परोपकार भी नहीं है।

शनिवार को स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत उनके कार्यालय पुरखास अड्डा से हुई, जिसमे भरी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई। शिविर में नेत्र जांच एवं अन्य स्वास्थ्य जांच का शुभारंभ किया, जिसमें 150 से अधिक लोगों ने अपनी नेत्र व स्वास्थ्य जांच करवाई। ये स्वास्थ्य जाँच शिविर संजोग हस्पताल एवं साथी फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित किया गया। कविता जैन ने कहा कि जनसेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए वे सदैव समर्पित रहते हैं। संजोग हस्पताल की टीम के सदस्यगण संजय जैन, भारत दुआ, जगदीश धनखड़, पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि साथी फाउंडेशन के माध्यम से स्वास्थ्य जाँच शिविर, रक्तदान शिविर, निःशुल्क सिलाई एवं ब्यूटीशियन कोर्स जैसे कार्य किये जा रहे हैं और हर शनिवार स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया जायेगा। इसके साथ साथ मच्छरों के बचाव के लिए फोगिंग अभियान भी शुरू किया गया है।'


इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । इनमें मुख्य रूप से जगबीर छिक्कारा, सुरेंद्र खत्री, सुरेश कथूरिया, संजय ठेकेदार, संजीव वलेचा, संजीव जैन, मुकेश अण्डी, वेद सिंह, सतपाल, जोगेन्दर सेठा, हरीश खटीक, रघबीर डाबला, दीपक पांचाल, प्रवेश आंतिल, नीरज खापरा, पवन गुप्ता, राजेंद्र, हिमांशु आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।

author

Super Admin

समाजसेवा को समर्पित राजीव जैन के पिता सत्यपाल जैन के स्मृति दिवस को कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाया

Please Login to comment in the post!

you may also like