Follow us on
Friday, April 26, 2024
Entertainment

पिता को नहीं लगता था कि मैं कभी बन पाऊंगी एक्ट्रेस - रवीना टंडन

August 22, 2019 06:29 AM
Jagmarg News Bureau

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 90 के दशक में बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वह टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार थीं हालांकि इन दिनों वह बड़े परदे से दूर चल रही हैं. रवीना का कहना है कि उनके फिल्ममेकर पिता रवि टंडन को बिलकुल भी यकीन नहीं था कि वह कभी एक्ट्रेस बन सकती हैं. एक्ट्रेस ने यह खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया.

रवीना ने कहा कि उनके पिता रवि टंडन का मानना था कि वह एक एक्ट्रेस नहीं बन पाएंगी क्योंकि उन्होंने कभी भी एक्टिंग और डांस को लेकर कोई स्पेशल ट्रेनिंग नहीं ली थी. रवीना ने एक अवार्ड कार्यक्रम के दौरान बताया, "मेरे पिता को विश्वास नहीं था कि मैं एक्टिंग में उतर सकती हूं, क्योंकि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले एक्टिंग या डांस की क्लास नहीं ली थी. स्कूल खत्म करने के बाद मैंने तुरंत कैमरे का सामना किया, इसलिए वह थोड़ा हैरान थे. मुझे लगता है कि वह सुखद रूप से हैरान थे.''

रवीना ने पत्थर के फूल फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें वह सलमान खान के अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने लाडला, मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जिद्दी, बड़े मियां छोटे मियां, दिलवाले और दूल्हे राजा जैसी सफल फिल्मों में काम किया था.

रवीना टंडन के पिता रवि टंडन की बात करें तो उन्होंने 70 और 80 के दशक में कई उल्लेखनीय फिल्मों का निर्माण किया. इनमें मजबूर (1974), खेल खेल में (1975), वक्त की दीवार (1981) और खुद्दार (1982) शामिल हैं. उन्हें एंटरटेनमेंट ट्रेड अवार्डस के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया.

गौरतलब है कि रवीना टंडन आजकल डांस रियलिटी शो नच बलिए के सीजन नौ में जज की भूमिका निभा रही हैं. इस शो के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं. चर्चा है कि रवीना जल्द ही एक वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं.

 
Have something to say? Post your comment
More Entertainment News
दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का छठा गाना होगा रिलीजः सनी माल्टन ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी इस फेमस पंजाबी सिंगर को बर्थडे के दिन महिला आयोग का नोटिसः नए गाने में महिलाओं को भेड़ कहा एल्विश को सुरक्षा की दृष्टि से अति सुरक्षित बैरक में रखा गया: पुलिस कंपोजर-प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर हमले के बाद धमकी : सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर रहे चुके Breaking : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर-कंपोजर बंटी बैंस पर हमलावरों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे ‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभा चुकीं सुहानी भटनागर का निधन ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत ने बिखेरी चमक, पांच भारतीयों ने जीते पुरस्कार मैं जिंदा हूं, Poonam Pandey ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- सर्वाइकल कैंसर ने नहीं ली मेरी जान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री के फिल्मफेयर खिताब Entertainment : कंगना रनौत की इमरजेंसी 14 जून को रिलीज होगी