Follow us on
Thursday, May 09, 2024
BREAKING NEWS
नगर निगम ने ठुकराई राजनीतिक दलों की रेट कम करने की मांग ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के परिसर में छापेमारी कीBreaking : अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर शुक्रवार को आ सकता है फैसलापश्चिम बंगाल में 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित : इस साल कुल 7,55,324 विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षाशरारती तत्वों के गौशाला के पीछे ड्रेन नंबर छह का किनारा तोड़ देने से खेत हुए जलमग्न, आने जाने का रास्ता भी बंदकेरल में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, तीन जिलों में नौ मई तक येलो अलर्टहरियाणा में बदल सकते हैं मौसम के मिज़ाज: मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में किया ओरेंज व येलो अलर्ट जारीअगर कांग्रेस सैनी सरकार को गिराने के लिए कदम उठाती है तो हम समर्थन पर विचार करेंगे: दुष्यंत
Sports

वायरस प्रभावित तोक्यो ओलंपिक के लिये कोई आदर्श समाधान नहीं - आईओसी

March 19, 2020 06:52 AM

लुसाने - अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को स्वीकार किया कि विश्व भर में फैले घातक कोरोना वायरस को देखते हुए तोक्यो ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिये कोई ‘आदर्श’ समाधान नहीं है। आईओसी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह एक असाधारण स्थिति है जिसके लिये असाधारण समाधान की जरूरत होती है। ’’

आईओसी ने यह बयान तब दिया है जबकि शीर्ष खिलाड़ियों ने आलोचना की थी कि कोविड-19 महामारी फैलने के बावजूद अगर 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने वाले ओलंपिक खेलों का आयोजन होता है तो यह उन्हें स्वास्थ्य जोखिम लेने के लिये मजबूर होना पड़ेगा।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आईओसी प्रतियोगिता की अखंडता और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऐसा समाधान ढूंढने के लिये प्रतिबद्ध है जिसका खिलाड़ियों पर कम से कम नकारात्मक असर पड़े। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस स्थिति में कोई भी समाधान आदर्श नहीं होगा और यही वजह है कि हम खिलाड़ियों की जिम्मेदारी और एकजुटता को महत्व दे रहे हैं। ’’

इससे पहले ओलंपिक पोल वॉल्ट चैंपियन कैटरीना स्टेफेनिडी और ब्रिटिश हेफ्टाथलन खिलाड़ी कैटरीना जानसन थाम्पसन ने आईओसी के इस बयान पर चिंता व्यक्त की थी कि जिसमें विश्व की सर्वोच्च खेल संस्था ने 24 जुलाई के पूर्व कार्यक्रम के अनुसार खेलों के आयोजन की पूर्ण प्रतिबद्धता की बात की थी।

स्टेफेनिडी ने ट्वीट किया, ‘‘क्या आईओसी चाहता है कि हम हर दिन अभ्यास करके अपने स्वास्थ्य, अपने परिवार के स्वास्थ्य और आम लोगों के स्वास्थ्य को जोखिम में डालें।’’

 
Have something to say? Post your comment
More Sports News
खराब मौसम के कारण उड़ान का मार्ग बदलने से वाराणसी में रात रूके केकेआर के खिलाड़ी धर्मशाला में भारत की पहली ‘हाईब्रिड पिच’ का अनावरण आरसीबी के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की निगाहें सुधार करने पर तीरंदाजी कप : भारत ने कम्पाउंड टीम स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक जीते विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की मेजबानी का दावा करेगा भारत : एआईसीएफ सचिव पटेल आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें फिर से रनों का अंबार लगाने पर मनिका को पछाड़कर भारत की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी श्रीजा खराब फॉर्म से जूझ रही टीमों के मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस आमने सामने महिला टीम के राष्ट्रीय शिविर में हॉकी इंडिया का भरोसा अनुभव पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया