Follow us on
Saturday, April 27, 2024
Entertainment

सरोज खान पर बायोपिक बनाएंगे रेमो डिसूजा, कहा- ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है

July 08, 2020 06:56 AM

मशहूर कोरियॉग्रफर सरोज खान अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने 3 जुलाई को 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। दिवंगत कोरियॉग्रफर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। इस बीच सरोज खान की सबसे छोटी बेटी सुकैना नागपाल ने खुलासा किया है कि कोरियॉग्रफर से डायरेक्टर बनें रेमो डिसूजा उनकी मां पर बायोपिक बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बात और प्लानिंग भी की थी।

सुकैना ने कहा, 'मम्मी की बायोपिक बनाने के लिए तीन लोग सामने आए थे। सबसे पहले निर्देशक कुणाल कोहली ने मम्मी इस बारे में बात की थी, लेकिन किसी वजह से ये बात काफी धीमी हो गई। साथ ही, काम भी आगे नहीं बढ़ा। इसके बाद कोरियॉग्रफर और डायरेक्टर बाबा यादव की पत्नी ने मम्मी से कहा था कि वह उनके जीवन पर एक वेब सीरीज बनाना चाहती हैं। इसके बाद रेमो डिसूजा ने मम्मी को कहा कि वह उनकी बायोपिक बनाना चाहते हैं।'

अपनी बात को जारी रखते हुए सुकैना ने बताया, 'मम्मी से मैंने एक दिन इस बारे में बातचीत की और उनसे पूछा कि अब तक तीन लोग ने आपसे आपकी जिंदगी पर बायोपिक बनाने की बात की है। अगर बायोपिक बनती है तो आप किसके साथ बनाना चाहोगे? मां ने जवाब में कहा कि वह रेमो डिसूजा के साथ अपनी जिंदगी की कहानी पर फिल्म बनाना चाहेंगी।'

सुकैना ने कहा कि मम्मी ने उनसे कहा, 'वो ऐसा इसलिए करेंगी क्योंकि रेमो ने भी अपनी कहानी जीरो से शुरू की। वो जीरो से हीरो बने। वो आज इतने बड़े डायरेक्टर बन गए हैं, लेकिन वो भी जमीन से उठकर आए हैं। मम्मी ने कहा था कि रेमो और वो एक ही प्रोफेशन से हैं बहुत अच्छी तरह से कहानी, हालात और एक कोरियॉग्रफर की लाइफ में होने वाली घटनाओं को समझेंगे।' मालूम हो, सरोज खान पर बायोपिक बनाने की पूरी अवधारणा तब शुरू हुई जब फिल्म 'कलंक' को शूट किया जा रहा था और रेमो की आखिरी चर्चा लॉकडाउन से पहले हुई थी।

वहीं, इस मामले में रेमो ने खुलासा किया कि मास्टरजी के जीवन पर एक बायोपिक के लिए बातचीत चल रही थी। रेमो ने कहा, 'हमारी आखिरी बातचीत लॉकडाउन से पहले हुई थी। सरोज जी इस बारे में बात करने मेरे दफ्तर आई थीं। तब अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने के साथ वो 'तबाह हो गया' गाने की शूटिंग कर रही थीं। जब हम हर दिन घंटों साथ रहते थे तो मैंने सरोज जी से कहा कि उनका जीवन प्रेरणादायक है और उनकी यात्रा पर एक महिला प्रधान फिल्म बन सकती है। ऐसे में मास्टरजी ने कहा था कि बिल्कुल, बोल कब बनाएगा। जल्दी बना दे।'

फिलहाल, रेमो का इस मामले में कहना है कि अभी इस पर बात करना काफी जल्दबाजी है। उन्होंने कहा, 'अभी तक मैंने इस फिल्म को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है।' मालूम हो, सरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। अपने चार दशक के करियर में उन्होंने 2000 से अधिक गीतों की कोरियोग्राफी की। सरोज खान ने 80 से 90 के दशक में अपना सर्वश्रेष्ठ काम अदाकारा श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के साथ किया।

 
Have something to say? Post your comment
More Entertainment News
दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का छठा गाना होगा रिलीजः सनी माल्टन ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी इस फेमस पंजाबी सिंगर को बर्थडे के दिन महिला आयोग का नोटिसः नए गाने में महिलाओं को भेड़ कहा एल्विश को सुरक्षा की दृष्टि से अति सुरक्षित बैरक में रखा गया: पुलिस कंपोजर-प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर हमले के बाद धमकी : सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर रहे चुके Breaking : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर-कंपोजर बंटी बैंस पर हमलावरों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे ‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभा चुकीं सुहानी भटनागर का निधन ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत ने बिखेरी चमक, पांच भारतीयों ने जीते पुरस्कार मैं जिंदा हूं, Poonam Pandey ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- सर्वाइकल कैंसर ने नहीं ली मेरी जान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री के फिल्मफेयर खिताब Entertainment : कंगना रनौत की इमरजेंसी 14 जून को रिलीज होगी