Follow us on
Saturday, April 27, 2024
Sports

खेल मंत्रालय ने वित्तीय संकट से जूझ रही वुशु खिलाड़ी को पांच लाख रूपये की मदद को मंजूरी दी

July 31, 2020 07:23 AM

नयी दिल्ली (भाषा) - खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने गुरूवार को हरियाणा की वुशु खिलाड़ी शिक्षा के लिये पांच लाख रूपये की मदद को मंजूरी दी जिसे कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट के कारण खेत पर मजदूरी करने के लिये बाध्य होना पड़ा।

खेल मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 22 साल की खिलाड़ी के लिये यह राशि पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष के जरिये मंजूर की गयी। शिक्षा ने राज्य वुशु चैम्पियनशिप में 24 स्वर्ण पदक जीते थे और वह खेल विज्ञान में बीएससी भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मदद के लिये खेल मंत्रालय की शुक्रगुजार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय पांच लाख रूपये भेजने का काम करने के लिये खेल मंत्रालय का शुक्रिया करने के लिये मेरे पास शब्द नहीं हैं। ’’

शिक्षा ने कहा, ‘‘मैं जल्द से जल्द अपनी ट्रेनिंग शुरू करने के लिये प्रतिबद्ध हूं। खिलाड़ियों की मदद करने में इतने सक्रिय मंत्री को देखकर अच्छा लगता है। मैं सभी को वादा करती हूं कि एक साल के अंदर मैं देश के लिये स्वर्ण पदक जीतूंगी। ’’

 
Have something to say? Post your comment
More Sports News
विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की मेजबानी का दावा करेगा भारत : एआईसीएफ सचिव पटेल आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें फिर से रनों का अंबार लगाने पर मनिका को पछाड़कर भारत की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी श्रीजा खराब फॉर्म से जूझ रही टीमों के मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस आमने सामने महिला टीम के राष्ट्रीय शिविर में हॉकी इंडिया का भरोसा अनुभव पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया विराट कोहली पर इस आईपीएल में भारी दबाव, दूसरे बल्लेबाजों को मदद करनी चाहिये : स्मिथ आरसीबी और रॉयल्स को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हार्दिक को कप्तानी सौंपते समय स्पष्ट संवाद होना चाहिए था: शास्त्री बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों को 16 अप्रैल को अहमदाबाद आने का न्योता दिया