Follow us on
Saturday, April 27, 2024
Entertainment

IAF की रिटायर्ड विंग कमांडर ने 'गुंजन सक्सेना' पर साधा निशाना

August 17, 2020 06:47 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है. फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. लेकिन, दूसरी तरफ फिल्म को लेकर हंगामा होता भी दिख रहा है. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने फिल्म के कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई है और सेंसर बोर्ड को एक पत्र लिखा है.

भारतीय वायुसेना के मुताबिक, फिल्म में IAF की छवि गलत तरीके से पेश की गई है. अब कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना के साथ काम कर चुकीं रिटायर्ड विंग कमांडर नम्रता चंदी ने फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर करण जौहर पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. बातचीत में नम्रता ने कहा, ''मैं खुद एयरफोर्स में हेलिकॉप्टर पायलट रही हूं. मैंने कभी भी इस तरह का शोषण या भेदभाव का सामना नहीं किया, जैसा फिल्म में दिखाया गया है.

मुझे लगता है कि यूनिफॉर्म वाले प्रोफेशनल और जेंटलमैन हैं. हां शुरुआत में मुझे भी समस्या आई थी क्योंकि लड़कियों के लिए चेजिंग रूम नहीं था लेडीज टॉयलेट भी नहीं था. इसके बावजूद पुरुष अधिकारियों ने हमारे लिए स्पेस बनाया. कई बार ऑफिसर पर्दे के सामने खड़े रहते थे, जब मैं चेंज करती थीं. 15 साल के कैरियर में न मेरा अपमान हुआ और न ही मेरे साथ गलत व्यवहार किया गया.''

वहीं, गुंजन सक्सेना ने अपनी बायोपिक पर हो रहे विवाद पर सफाई दी है. एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए गुंजन सक्सेना ने कहा कि 'भारतीय वायुसेना में उन्हें हमेशा समान अधिकार दिए गए. IAF ही इस फिल्म की जान है. मुझे वायुसेना में समान अवसर दिए गए. अभी भी सभी महिलाओं को संगठन में पुरुषों के समान ही अधिकार दिए जाते हैं. बीते 20 सालों में भारतीय वायुसेना में महिलाओं की भागीदारी भी काफी बढ़ी है. यह बात इसे दर्शाता है कि, भारतीय वायुसेना ने खुले दिल से बदलाव को स्वीकारा है.'

 
Have something to say? Post your comment
More Entertainment News
दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का छठा गाना होगा रिलीजः सनी माल्टन ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी इस फेमस पंजाबी सिंगर को बर्थडे के दिन महिला आयोग का नोटिसः नए गाने में महिलाओं को भेड़ कहा एल्विश को सुरक्षा की दृष्टि से अति सुरक्षित बैरक में रखा गया: पुलिस कंपोजर-प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर हमले के बाद धमकी : सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर रहे चुके Breaking : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर-कंपोजर बंटी बैंस पर हमलावरों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे ‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभा चुकीं सुहानी भटनागर का निधन ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत ने बिखेरी चमक, पांच भारतीयों ने जीते पुरस्कार मैं जिंदा हूं, Poonam Pandey ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- सर्वाइकल कैंसर ने नहीं ली मेरी जान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री के फिल्मफेयर खिताब Entertainment : कंगना रनौत की इमरजेंसी 14 जून को रिलीज होगी