Follow us on
Thursday, May 09, 2024
Entertainment

फ्रांस के ‘फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स’ में प्रदर्शित की जाएंगी अमिताभ बच्चन की नौ फिल्में

November 20, 2023 04:12 PM

दिल्ली: फ्रांस के ‘फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स’ के 45वें संस्करण में एक विशेष खंड में अमिताभ बच्चन की नौ फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिल्म समारोह 24 नवंबर से तीन दिसंबर तक फ्रांस के शहर ननतेस में आयोजित किया जाएगा। बच्चन को समर्पित इस विशेष खंड में उनकी 1970 और 1980 के दशक की नौ फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। ये फिल्में ‘त्रिशूल’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘शोले’, ‘डॉन’, ‘कभी-कभी’, ‘दीवार’, ‘काला पत्थर’ और ‘अभिमान’ हैं। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) के साथ साझेदारी और भारत में फ्रांसीसी दूतावास के सहयोग से इस विशेष खंड का आयोजन किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन ने इस विशेष सम्मान पर कहा कि उन्हें यह सुनकर खुशी हुई कि एफएचएफ उनकी नौ फिल्मों को ‘फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स’ में प्रदर्शित कर रहा है।.उन्होंने कहा कि यह ‘‘सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है।’’‘फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स’ में फ्रांसीसी फिल्म निर्माता सेड्रिक डुपाइरे द्वारा बच्चन पर बनाई गई 68 मिनट की डॉक्यूमेंट्री ‘द रियल सुपरस्टार’ का विश्व प्रीमियर भी किया जाएगा।.

 
Have something to say? Post your comment
More Entertainment News
दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का छठा गाना होगा रिलीजः सनी माल्टन ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी इस फेमस पंजाबी सिंगर को बर्थडे के दिन महिला आयोग का नोटिसः नए गाने में महिलाओं को भेड़ कहा एल्विश को सुरक्षा की दृष्टि से अति सुरक्षित बैरक में रखा गया: पुलिस कंपोजर-प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर हमले के बाद धमकी : सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर रहे चुके Breaking : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर-कंपोजर बंटी बैंस पर हमलावरों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे ‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभा चुकीं सुहानी भटनागर का निधन ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत ने बिखेरी चमक, पांच भारतीयों ने जीते पुरस्कार मैं जिंदा हूं, Poonam Pandey ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- सर्वाइकल कैंसर ने नहीं ली मेरी जान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री के फिल्मफेयर खिताब Entertainment : कंगना रनौत की इमरजेंसी 14 जून को रिलीज होगी