Follow us on
Wednesday, May 15, 2024
Politics

प्रधानमंत्री हमारे न्याय पत्र के बारे में गोएबल्स से प्रेरणा ले कर बात करते हैं : कांग्रेस

April 29, 2024 12:51 PM

नई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसके चुनावी घोषणा पत्र के बारे में जर्मनी के पूर्ववर्ती नाजी प्रचार मंत्री जोसेफ गोएबल्स से प्रेरणा ले कर बात करते हैं। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र को 'न्याय पत्र' नाम दिया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘संपूर्ण राजनीति विज्ञान में एमए के लिए नरेन्द्र मोदी जी ने निश्चित रूप से प्रचार के संबंध में जोसेफ गोएबल्स को पढ़ा होगा और उनसे प्रेरणा ली होगी।’’ उन्होंने उल्लेख किया कि गोएबल्स ने कहा था, ‘‘यदि आप बहुत बड़ा झूठ बोलते हैं और उसे दोहराते रहते हैं, तो लोग अंततः उस पर विश्वास करने लगेंगे।’’ गोएबल्स जर्मन शासक एडोल्फ हिटलर के प्रचार मंत्री थे। कांग्रेस महासचिव ने दावा किया, ‘‘एक टीवी चैनल को दिए अपने नवीनतम साक्षात्कार में निवर्तमान प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस के न्यायपत्र के बारे में स्पष्ट रूप से, खुलेआम और बेशर्मी से झूठ बोला है। यह एक बार फिर साबित करता है कि मोदी का आदर्श वाक्य हमेशा ‘असत्यमेव जयते’ रहा है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जब जब बोलते हैं तो सत्य की बेरहमी से हत्या होती है। प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता अपनी चुनावी सभाओं में कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि वह लोगों की संपत्ति छीनना चाहती है।

दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसके चुनावी घोषणा पत्र के बारे में जर्मनी के पूर्ववर्ती नाजी प्रचार मंत्री जोसेफ गोएबल्स से प्रेरणा ले कर बात करते हैं। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र को 'न्याय पत्र' नाम दिया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘संपूर्ण राजनीति विज्ञान में एमए के लिए नरेन्द्र मोदी जी ने निश्चित रूप से प्रचार के संबंध में जोसेफ गोएबल्स को पढ़ा होगा और उनसे प्रेरणा ली होगी।’’ उन्होंने उल्लेख किया कि गोएबल्स ने कहा था, ‘‘यदि आप बहुत बड़ा झूठ बोलते हैं और उसे दोहराते रहते हैं, तो लोग अंततः उस पर विश्वास करने लगेंगे।’’ गोएबल्स जर्मन शासक एडोल्फ हिटलर के प्रचार मंत्री थे। कांग्रेस महासचिव ने दावा किया, ‘‘एक टीवी चैनल को दिए अपने नवीनतम साक्षात्कार में निवर्तमान प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कांग्रेस के न्यायपत्र के बारे में स्पष्ट रूप से, खुलेआम और बेशर्मी से झूठ बोला है। यह एक बार फिर साबित करता है कि मोदी का आदर्श वाक्य हमेशा ‘असत्यमेव जयते’ रहा है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जब जब बोलते हैं तो सत्य की बेरहमी से हत्या होती है। प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता अपनी चुनावी सभाओं में कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि वह लोगों की संपत्ति छीनना चाहती है।

 
Have something to say? Post your comment
More Politics News
भाजपा को 400 से ज्यादा सीटें मिलीं तो पीओके को भारत में मिला लिया जाएगा: हिमंत विश्व शर्मा Breaking :कांग्रेस की EC से मांग, बंगाल की बहरामपुर सीट के कुछ हिस्सों में दोबारा हो चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का दावा, चार जून के बाद इंडिया गठबंधन सरकार बनायेगा नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल किया शादी के सवाल पर बोले राहुल, अब जल्दी करनी पड़ेगी लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रीय दल अहम भूमिका निभाएंगे: बीआरएस अध्यक्ष केसीआर प्रभु श्रीराम की इच्छा है कि उनका भक्त फिर बने देश का प्रधानमंत्री : योगी आदित्यनाथ सपा शासन में मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर दंगाइयों का किया जाता था महिमामंडन: आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक एक ही सिक्के के दो पहलू: जयराम रमेश प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी भाषण में होती हैं खोखली बातें: प्रियंका गांधी