Follow us on
Wednesday, May 15, 2024
Politics

राजनाथ सिंह ने लखनऊ से किया नामांकन : यूपी-उत्तराखंड के CM भी साथ रहे

April 29, 2024 01:41 PM

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लखनऊ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य मुख्यालय से प्रमुख नेताओं और समर्थकों के साथ करीब दो किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया गया। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्‍यसभा सदस्‍य सुधांशु त्रिवेदी की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रदेश भाजपा मुख्यालय से निकले जुलूस में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हाथ में पार्टी का चिन्ह 'कमल का फूल' लेकर राजनाथ सिंह और राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक भी एक खुले वाहन पर सवार थे। पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने लखनऊ के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर और हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। पूरे रास्ते भर उत्साही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नारे लगाते हुए, फूलों की पंखुड़ियां बरसाकर और ढोल बजाते हुए अपना उत्साह जाहिर किया। पार्टी ने पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक जाने वाली सड़क को झंडों, बैनरों और झालरों से सजा कर विस्तृत व्यवस्था की थी, जिससे सिंह के निर्वाचन क्षेत्र को उत्सव जैसा माहौल मिल गया। सुबह से ही पार्टी के रंग की टोपी और स्कार्फ पहने बड़ी संख्या में समर्थक सड़कों पर मौजूद थे।

 
Have something to say? Post your comment
More Politics News
भाजपा को 400 से ज्यादा सीटें मिलीं तो पीओके को भारत में मिला लिया जाएगा: हिमंत विश्व शर्मा Breaking :कांग्रेस की EC से मांग, बंगाल की बहरामपुर सीट के कुछ हिस्सों में दोबारा हो चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का दावा, चार जून के बाद इंडिया गठबंधन सरकार बनायेगा नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल किया शादी के सवाल पर बोले राहुल, अब जल्दी करनी पड़ेगी लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रीय दल अहम भूमिका निभाएंगे: बीआरएस अध्यक्ष केसीआर प्रभु श्रीराम की इच्छा है कि उनका भक्त फिर बने देश का प्रधानमंत्री : योगी आदित्यनाथ सपा शासन में मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर दंगाइयों का किया जाता था महिमामंडन: आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक एक ही सिक्के के दो पहलू: जयराम रमेश प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी भाषण में होती हैं खोखली बातें: प्रियंका गांधी