Tuesday, Jul 16, 2024

Breaking : केएसयू ने विद्यार्थियों के लिए सीट की कमी के खिलाफ निकाला मार्च, पुलिस का लाठीचार्ज


तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस की छात्र इकाई केएसयू ने ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सीट की कथित कमी (खासतौर पर उत्तर मालाबार इलाके में) के मुद्दे पर मंगलवार को विधानसभा तक विरोध मार्च निकाला। केरल स्टुडेंट्स यूनियन (केएसयू) के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा तक मार्च निकाला और पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों पर चढ़ गए। प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ वाम सरकार और राज्य के सामान्य शिक्षामंत्री वी.सिवनकुट्टी के खिलाफ नारेबाजी की।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं लेकिन केएसयू के कार्यकर्ता वहीं डटे रहे और पुलिस पर डंडे और अन्य वस्तुएं फेंकी। पुलिस कर्मियों के साथ प्रदर्शनकारियों के भिड़ने के बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया और पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। खबरों के मुताबिक केएसयू के राज्य प्रमुख अलोशियस जेवियर लाठीचार्ज में घायल हुए हैं और उन्हें पुलिस के वाहन में अस्पताल ले जाया गया है। लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी ईधर-उधर भागते नजर आए और उनके पीछे-पीछे पुलिस कर्मी दौड़ते दिखे।

author

Super Admin

Breaking : केएसयू ने विद्यार्थियों के लिए सीट की कमी के खिलाफ निकाला मार्च, पुलिस का लाठीचार्ज

Please Login to comment in the post!

you may also like