Tuesday, Jul 16, 2024

Haryana News : मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अंबाला को दी 190 करोड़ की सौगात


अम्बाला : हर साल बरसाती सीज़न में अंबाला वासियों के दिल की धड़कन तेज कर देने वाली जलभराव की समस्या को अब स्थानीय विधायक एवं हरियाणा के परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल जड़ से खत्म करवाने जा रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अंबाला में पानी की निकासी की व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था व अन्य विकास कार्यों के लिए लगभग 190 करोड़ रूपये की सौगात दी है। परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल के प्रयासों से अब आने वाले समय में अंबाला से पानी की निकासी न होने की समस्या खत्म होने जा रही है। इतना ही नहीं नगर निगम के क्षेत्र में शामिल किये गए विभिन्न 11 गांवों में विकास के पहिये को रफ्तार देते हुए सीवरेज नेटवर्क का भी विस्तार किया जायेगा।

 

 

3 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से स्टॉर्म वाटर डिस्पोज़ल का होगा निर्माण
अंबाला शहर से पानी की निकासी की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए 3 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से जड़ौत रोड़ पर प्राइमरी स्कूल के नजदीक स्टॉर्म वाटर डिस्पोज़ल का निर्माण किया जायेगा। जिससे आस पास के क्षेत्र में पानी खड़ा होने की समस्या से निजात मिलेगी। इसके साथ ही 6 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से अंबाला शहर की दशमेश मार्किट में स्टॉर्म वाटर डिस्पोज़ल का निर्माण किया जायेगा। जिससे आसपास के क्षेत्र पालिका विहार, जगाधरी गेट, फ्रेंड्स कॉलोनी, रामबाग रोड, कुम्हार मोहल्ला,पुराना सिविल अस्पताल क्षेत्र,नदी मोहल्ला,कपड़ा मार्किट क्षेत्र,शुक्लकुण्ड रोड़,अम्बा मार्किट को पानी जमा होने की समस्या से निजात मिलेगी। ऐसे में अंबाला वासियों को भविष्य में बरसाती पानी से घबराने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

 

 

11 गांवों में 165 करोड़ रूपये की लागत से सीवरेज नेटवर्क का होगा विस्तार
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा अंबाला को दी गई सौगात के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के भीतर 11 नए विलय किए गए गांवों में लगभग 165 करोड़ रूपये की लागत से सीवरेज नेटवर्क का भी विस्तार होगा। जिसमें गांव डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, देवीनगर, निजामपुर, कालूमाजरा, घेल खुर्द, घेल कलां, लिहारसा व कांवला गांव शामिल हैं। बता दें कि अंबाला जिले में विभिन्न परियोजनाओं के तहत नया गांव में मौजूदा स्थल पर 1.25 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), कांवला गांव के लिए 1.40 एमएलडी एसटीपी तथा अंबाला शहर के देवी नगर में अंबाला ड्रेन के लिए 50 एमएलडी एसटीपी का निर्माण शामिल है। वहीं लगभग 15 करोड़ रूपये की लागत से इंद्रपुरी में बने स्टॉर्म वाटर डिस्पोजल की मरम्मत का कार्य भी किया जायेगा। जिससे 600 एमएलडी पानी पाइप के जरिये दरें में गिराया जायेगा। ऐसे में बरसाती पानी को शहर से बाहर निकालने की रफ्तार को और गति मिलेगी।

author

Super Admin

Haryana News : मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अंबाला को दी 190 करोड़ की सौगात

Please Login to comment in the post!

you may also like