Tuesday, Jul 16, 2024

हजारों करोड़ के वैट घोटाले में ईडी ने 14 जिलों में की छापेमारी, हरियाणा के तीन सेवानिवृत्त एचसीएस अधिकारी निशाने पर


चंडीगढ़ : ईडी की टीमों ने हरियाणा में कई साल पहले हुए दस हजार करोड़ के वैट रिफंड घोटाले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 14 जिलों में छापेमारी की। छापों की यह कार्रवाई दिनभर जारी रही। हरियाणा में इस वैट रिफंड घोटाले की शुरुआत कैथल से हुई थी। नियमों के अनुसार, फार्म सी हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के बाहर माल की बिक्री के आधार पर जारी किया जाता है और कोई व्यापारी या व्यावसायिक संस्था इसका उपयोग कर रिफंड प्राप्त कर सकती है। आरोप है कि व्यापारियों ने फर्जी बिक्री बिल बनाए, जिससे राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ। यह केस अब हाई कोर्ट में चल रहा है, जिसकी मंगलवार को सुनवाई थी, मगर इस पर चर्चा नहीं हुई।

प्रवर्तन निदेशालय चंडीगढ़ की जोनल टीम के अधिकारियों ने राज्य में 14 स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान हरियाणा राज्य सिविल सेवा के तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों पूर्व उत्पाद शुल्क एवं कराधान अधिकारी अशोक सुखीजा, पूर्व उप उत्पाद शुल्क एवं कराधान आयुक्त नरेंद्र रंगा और गोपी चंद चौधरी के साथ कई निजी लोग प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर रहे। सुखीजा और चौधरी को पिछले साल राज्य पुलिस ने जांच के तहत गिरफ्तार किया था। वैट रिफंड घोटाले से संबंधित लोगों पर कार्रवाई के लिए ईडी की टीम सुबह ही आरोपितों के घरों में पहुंच गई थी। वैट रिफंड घोटाले में मुख्य आरोपित सेवानिवृत अधिकारी अशोक सुखीजा कैथल में रहता है, जिसके घर ईडी पहुंची। फतेहाबाद में ईडी ने शहर के शिव नगर निवासी रमेश्मे के यहां मारा छापा। वहां सात घंटे तक रिकार्ड खंगाला गया है। सिरसा में फर्जी फर्म के आरोपित महेश बांसल, पदम बांसल, वीरेंद्र गुप्ता और हरीश बियानी के घर पर ईडी की रेड चली।

author

Super Admin

हजारों करोड़ के वैट घोटाले में ईडी ने 14 जिलों में की छापेमारी, हरियाणा के तीन सेवानिवृत्त एचसीएस अधिकारी निशाने पर

Please Login to comment in the post!

you may also like