Follow us on
Wednesday, May 15, 2024
Chandigarh

वायुसेना ने गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को हवाई मार्ग के जरिए लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया

April 29, 2024 11:31 AM

चंडीगढ़ : भारतीय वायु सेना ने गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को एएन-32 विमान के जरिए लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया। वायुसेना ने रविवार को यह जानकारी दी। इन मरीजों में से एक को हृदय संबंधी समस्या है। वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए कहा कि भारतीय वायुसेना और स्थानीय नागरिक प्रशासन की योजना एवं त्वरित कार्यान्वयन ने दो लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसने कहा, ‘‘मरीजों को निकालने का अनुरोध मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए एक एएन-32 परिवहन विमान से, गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को इलाज के लिए लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया गया।’’ वायुसेना ने बताया कि इनमें से एक मरीज सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ था और दूसरे मरीज को हृदय संबंधी समस्याएं हैं। वायुसेना ने निकासी की प्रक्रिया के दौरान विमान की तस्वीरें भी साझा कीं।

 
Have something to say? Post your comment
More Chandigarh News
चंडीगढ़ विजिलेंस सैल ने आईसीसीसी में रिश्वतखोरी के रैकेट का किया भंडाफोड़ बंतो कटारिया के लिए वोट की अपील करने के लिए 18 को अम्बाला आएंगे पीएम मोदी भाजपा में शामिल हुए चंडीगढ़ फ़िल्म शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कांग्रेस और आप के तालमेल से रिकॉर्ड वोटों के अंतर से होगी जीत: मनीष तिवारी भाजपा पार्षद प्रत्याशी रही उषा और उनके पति राजिंदर नीटू कांग्रेस में हुए शामिल Chandigarh News : चंडीगढ़ सहित पूरे देश के वालिंटियर्स चलायेंगें ‘माउंटेन्स क्लीनेस ड्राईव’ शुक्रवार को हुआ टंडन का रोड शो विवादों में: लोग सोशल मीडिया के जरिए कर रहे ट्रैफिक पुलिस को शिकायत परशुराम भवन के मुख्यद्वार पर पूर्ण कर्मकांड एवं वैदिक मंत्रों द्वारा भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना की गई Chandigarh News: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में चंडीगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी टंडन करेंगे नामांकन दाखिल Breaking : हरदीप सिंह ने टिकट लौटाकर SAD से दिया था इस्तीफा, अब थामा आम आदमी पार्टी का दामन